Exam schedule: पंजाब में एग्जाम शेड्यूल जारी, 12वीं की परीक्षा 22 मार्च; 2021 से, 10वीं की नौ अप्रैल से

By: Jan 14th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता— मोहाली

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक, सूबे में 12वीं की परीक्षाएं 22 मार्च से तो 10वीं की नौ अप्रैल से शुरू होंगी। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में हर साल लगभग सात लाख छात्र-छात्राएं बैठते हैं। शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड ने डेटशीट वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी है। इसके अनुसार, 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेंगी। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं नौ अप्रैल से शुरू होकर पहली मई तक चलेंगी। इनमें 10वीं के विद्यार्थियों के लिए सुबह दस बजे से दोपहर सवा एक बजे तक का वक्त निर्धारित किया गया। वहीं 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक का शेड्यूल है।

दसवीं का शेड्यूल

9 अप्रैल को पंजाबी-ए, पंजाब हिस्ट्री एंड कल्चर, 12 अप्रैल को अंग्रेजी, 15 अप्रैल को विज्ञान, 16 अप्रैल को पंजाबी बी और पंजाब हिस्ट्री एंड कल्चर, 17 अप्रैल को संगीत वादन, 19 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, 20 अप्रैल को संगीत तबला, 22 अपै्रल को हिंदी, 23 अप्रैल एनएसक्यूएफ विषय, 26 अप्रैल को गणित, 27 अप्रैल को संगीत गायन व गृह विज्ञान, 28 अप्रैल को मैकेनिकल ड्राइंग, चित्रकला व अन्य विषय, 29 अप्रैल को सेहत व शारीरिक शिक्षा, 30 अप्रैल स्वागत जिदगी और पहली मई को कम्प्यूटर साइंस।

12वीं का शेड्यूल

22 मार्च जनरल पंजाबी, पंजाब हिस्ट्री एंड कल्चरल, 23 मार्च संस्कृति बिजनेस आर्गेनाइजेशन एंड मैनजमेंट (केवल अनुपूरक), गुरमीत संगीत, मनोविज्ञान, संगीत वोकल, 24 मार्च फिलास्पी, बुक कीपिग एंड अकाउटेंसी ( केवल अनुपूरक), 25 मार्च जनरल अंग्रेजी, 30 मार्च पब्लिक एडमिनीस्ट्रेशन, बायोलॉजी, अकाउटेंसी मीडिया स्टडीज, रूलर डिवेलपमेंट एंड इंनवायरमेंट, 31 मार्च पंजाब, हिंदी, अंग्रेजी इलेक्टिव, पहली अप्रैल एनएसक्यूएफ विषय, तीन अप्रैल हिस्ट्री, कैमिस्ट्री, बिजनेस इकनोमिक्स (अनुपूरक), 5 अप्रैल स्वागत जिदगी, छह अप्रैल कम्प्यूटर एप्लिकेशन, 7 अप्रैल वातावरण शिक्षा, 8 अप्रैल शारिरिक शिक्षा, 9 अप्रैल होम सांइस, 12 अप्रैल राजनीति शास्त्र, फिजिक्स, बिजनेस स्टडीज, 15 अप्रैल गणित, 16 अप्रैल म्यूजिक, फंडामेंटल ऑफ ई बिजनेस, 17 अप्रैल कम्प्यूटर सांइस, 19 अप्रैल इकनोमिक्स, 22 अप्रैल जियोग्रॉफी, 23 अप्रैल एनसीसी 26 अप्रैल समाज शास्त्र और 27 अप्रैल को डांस व एग्रीकल्चर।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App