Farmers’ Protest: दिल्ली पुलिस ने 200 लोगों को लिया हिरासत में, 22 पर FIR

By: Jan 27th, 2021 3:21 pm

नई दिल्ली — दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में विभिन्न थानों में 22 प्राथमिकी दर्ज कर दो सौ से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दंगा फैलाने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस वाले दिन दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आंदोलनकारी किसानों द्वारा किए गए हिंसा में 86 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंदोलनकारी किसानों और पुलिस के बीच झड़पों के बाद कल एक उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की और राजधानी में अतिरिक्त अद्र्धसैनिक बलों की तैनाती का आदेश दिया था। बैठक में राजधानी में अद्र्धसैनिक सैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती का निर्णय लिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App