ट्रैफिक नियमों का करें पालन; पुलिस ने स्कूलों में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर बांटी जानकारी

निजी संवाददाता — रूपनगर

सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में हो रही वृद्धि  के कारण पंजाब सरकार ने  इस बार  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने के आदेश जारी किए हैं, जो कि 17 फरवरी तक लागू रहेंगे। इसके तहत जिला पुलिस प्रमुख रूपनगर अखिल चौधरी के दिशा निर्देशों पर पुलिस विभाग के अधिकारी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को जहां ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रहे हैं। वहीं, सड़कों पर चलने वाले बिना रिफ्लेक्टर लाइट्स के वाहनों पर भी बाकायदा रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं और उन्हें दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

इस संबंध में ट्रैफिक एजुकेशन सेल विभाग के एएसआई सुखदेव सिंह ने स्थानीय जीएमएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को  जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए हम सभी को 10 विशेष तौर पर बनाए गए नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को सड़क क्त्रॉस करने वाले लोगों के लिए  जहां पर जेब्रा क्रॉसिंग न हो पर अपने वाहन की गति धीमी करनी चाहिए  ताकि  सड़क पार करने वाले पैदल चलने वाले लोग बिना किसी दुर्घटना तथा भय के सड़क पार कर सकें। इसके अतिरिक्त साइकिल पर जाने वाले, बच्चों तथा बुजुर्गों के अतिरिक्त दिव्यांग व्यक्तियों  की सुरक्षा यकीनी  बनानी चाहिए।