वन एव खेल मंत्री राकेश पठानिया स्काउट्स एंड गाइड्स के अध्यक्ष

By: Jan 25th, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल टीम — नूरपुर, धर्मशाला, शिमला

वन एव खेल मंत्री राकेश पठानिया हिंदोस्तान स्काउट्स एंड गाइड एसोसिएशन के नए अध्यक्ष होंगे। एसोसिएशन की ओर से उनके सामने अध्यक्ष बनने के लिए प्रस्ताव रखा गया था, जिसके लिए मंत्री ने हामी भर दी। हिमाचल शाखा के अब वह नए अध्यक्ष होंगे। मंत्री ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है तथा वह इस पद पर रहते हुए न केवल एसोसिएशन के लिए कार्य करेंगे, अपितु युवाओं को भी प्रेरित करेंगे। स्काउट्स एंड गाइड एसोसिएशन का इतिहास 100 से भी अधिक वर्ष पुराना है। वर्ष 1907 में लड़कों के लिए इसे आरंभ किया गया था, जिसमें बाद में वर्ष 1910 में लड़कियों के लिए भी प्रवेश दिया जाने लगा।

 भारत में वर्ष 1927 को हिंदोस्तान स्काउट्स एंड गाइड एसोसिएशन की स्थापना की गई। तब से यह एसोसिएशन युवाओं में अनुशासन एवं समाज सेवा की भावना पैदा करने में कार्य कर रही है। श्री पठानिया ने कहा कि वह स्वयं भी अनुशासनप्रिय हैं तथा युवाओं से भी आग्रह करते हैं कि वे अनुशासन में रह कर समाज सेवा के कार्यों में भाग लें। स्काउट्स जैसी गतिविधियों में भाग लेकर वे एक अनुशासित सैनिक के रूप में विकसित हो सकते हैं तथा समाज एवं देश की विभिन्न आपदा की स्थितियों में सेवा कर अपनी भूमिका को प्रदर्शित कर सकते हैं। विशेषकर विद्यार्थियों से स्काउट्स जैसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App