इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर बॉयकॉट बोले, सचिन के सर्वाधिक टेस्ट रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रुट

By: Jan 27th, 2021 6:37 pm

लंदन — इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट ने दावा किया है कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट में महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में अब तक के सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोडऩे की काबिलियत और क्षमता है। बॉयकॉट की यह टिप्पणी रूट के श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की शृंखला में दो शतकों के साथ बड़ा स्कोर बनाने और इंग्लैंड के 2-0 से शृंखला जीतने के बाद आई है। रुट ने पहले टेस्ट में 228 और दूसरे टेस्ट में 186 रन बनाए।

उन्होंने चार पारियों में 106.50 के औसत से 426 रन बनाए। रुट अब फरवरी में चार टेस्टों के लिए भारत का दौरा करेंगे। 80 वर्षीय बॉयकॉट ने अपने एक लेख में कहा कि रूट में 200 टेस्ट खेलने और सचिन से भी ज्यादा टेस्ट रन बनाने की क्षमता है। रूट सिर्फ 30 वर्ष के हैं और वह 99 टेस्टों में 8249 रन पहले ही बना चुके हैं। जब तक उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगती, तब तक ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह सचिन के टेस्ट में 15921 रन के रिकॉर्ड को तोड़ न पाएं।

लोगों को रूट की तुलना बीते दौर के सितारों से नहीं, बल्कि विराट कोहली, स्टीवन स्मिथ और केन विलियम्सन जैसे मौजूदा समय के उनके स्तर के खिलाडिय़ों से ही करनी चाहिए। मौजूदा समय में 49.39 के औसत के साथ रूट के टेस्ट मैचों में 181 पारियों में 8249 रन हैं। इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सर्वाधिक रन की सूची में वह चौथे स्थान पर हैं। 12472 रनों के साथ एलेस्टेयर कुक पहले, 8900 के साथ ग्राहम गूच दूसरे और 8643 के साथ एलेक स्टीवर्ट तीसरे स्थान पर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App