हरियाणा से दबोचा भगोड़ा अपराधी

By: Jan 25th, 2021 12:22 am

पीओ सैल को मिली कामयाबी, पुलिस को तीन साल से दे रहा था चकमा

कार्यालय संवाददाता—बिलासपुर

पीओ सैल बिलासपुर टीम ने तीन साल से पुलिस को चकमा देने वाले उद्घोषित अपराधी को पकड़ा है। पीओ सैल प्रभारी दौलत राम, राकेश कुमार व रविंद्र कुमार की टीम ने गोहाना बाजार नजद बस स्टैंड थाना गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा में दबिश देकर इस उद्घोषित अपराधी पकड़ा है, जिसे सदर थाना बिलासपुर में पेश किया गया। यह उद्घोषित अपराधी चोरी के मामले में संलिप्त था। इससे पहल भी एक उद्घोषित अपराधी को भी टीम ने दबोचा है।

वहीं, पीओ सैल टीम ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 में शिक्षिका संगीता अपने परिवार के साथ बस में सफर कर रही थी। इस दौरान शातिर बड़ी ही चतुराई से बस की छत पर रखे हुए बैग से लाखों के गहने चुराकर ले गए। हालांकि शिक्षिक के पति ने बीच रास्ते में बैग को देखा और बैग खुला था। जिसके चलते शिक्षिकों के पति बैग चैक किया तो इसमें गहने गायब थे। बस में काफी भीड़ होने के कारण हमारा सामान कंडक्टर ने बस की छत पर रख दिया। बस की छत पर पहले से ही कुछ सवारियां भीड़ अधिक होने के बैठी हुई थीं। गहने चोरी होने के बाद बिलासपुर पुलिस ने कुछ लोगों को सोने के गहनों की चोरी के साथ पुलिस ने पकड़ा। जिसके चलते शिक्षिका के पति ने गहने गुम होने के बारे में शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने मौका पर पुलिस कार्रवाई करते हुए मामले कि तफतीश की और आगामी कार्रवाई की तो इस मामले में दो लोग संलिप्त पाए गए। मामला सुनवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया।  न्यायालय द्वारा आरोपी को बार-बार समन, वारंट, नोटिस जारी किए लेकिन किसी भी सम्मन व वारंट में न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ। जिसके चलते 2017 में इन्हें उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया। वहीं, तलाश की जिम्मेदारी पीओ सैल को सौंपी गई। पुलिस ने इस उद्घोषित अपराधी को हरियाणा से दबोच लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App