पूर्ण राज्यत्व दिवस कार्यक्रम…सुरक्षा चाक चौबंद

जगह-जगह तैनात रहे जवान, ट्रैफिक व्यवस्था को बनाया था शानदार प्लान

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

शिमला में पूर्ण राज्यत्व दिवस कार्यक्रम में पुलिस की सुरक्षा चाक चौबंद रही। कार्यक्रम स्थल पर लोगों को चैकिंग के बाद ही भेजा गया। सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर पुलिस के जवान हथियारों के साथ तैनात थे। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी पुलिस का शानदार प्लान था। ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए पुलिस ने पुख्ता प्रबंध कर रखे थे। सुरक्षा को देखते हुए पूरे शहर को 11 सेक्टर में बांटा हुआ था। 1000 के करीब पुलिस के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए थे।

प्रतिबंधित मार्ग एजी चौक से लेकर लिफ्ट तक सड़क में डिवाइडर लगाकर दो भागों में बांटा गया है। पैदल चलने वालों के लिए अलग लेन बनाई गई है। पूरे शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही। शहर के किसी भी कोने में ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति देखने को नहीं मिली। इस दौरान लोगों को किसी भी तरह से ट्रैफिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। इसके अलावा वीआईपी मूवमेंट के लिए भी समारोह स्थल तक अलग से लेन बनाई गई थी, जिसमें केवल वीआईपी वाहनों की ही एंट्री थी, जबकि इस लेन में किसी को पैदल चलने की इजाजत नहीं थी। टूरिस्टों को ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए पुलिस सभी को बेहतर तरीके से गाइड कर रही थी। पूर्ण राज्यत्व दिवस के लिए रिज पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वीआईपी के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद हुए। इसके बावजूद शिमला में ट्रैफिक व्यवस्था बिल्कुल नहीं बिगड़ी। पुलिस की ओर से रैली के लिए बाकायदा ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया था, जो कि सही साबित हुआ।