एलईडी स्क्रीनों से देखा पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू

पूर्ण राज्यत्व स्वर्णिम हिमाचल के शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से प्रसारित राज्य स्तरीय समारोह को कुल्लू जिला में हजारों लोगों ने देखा। समारोह के लाइव प्रसारण के लिए सरकार द्वारा जिला मुख्यालय कुल्लू, भुंतर तथा सभी उपमंडलों में पांच बड़ी एलईडी स्क्रीनें स्थापित की गई थी। जिला प्रशासन द्वारा सभी स्थानों पर लोगों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी। समारोह के दौरान लोगों ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के संबोधन सुनने में खासी रूची दिखाई।

सभी वक्ताओं ने हिमाचल की पिछले 50 सालों के दौरान हुई प्रगति तथा 50 वर्ष पहले की स्थिति के बारे में विस्तारपूर्वक अपने वक्तव्य दिए। दो दिन मौसम खराब रहने के बाद सोमवार को अच्छी धूप खिली थी और लोग धूप सेंकने के लिए ढालपुर मैदान में बड़ी संख्या में आए। हालांकि कुर्सियां भरी देखकर लोग खड़े होकर भी कार्यक्रम को देखते हुए नजर आए। इस मौके पर ढालपुर मैदान में उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, एडीएम एसके पराशर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व रिहर्सल के लिए आए पुलिस बल मौजूद रहे।