जी 7 शिखर सम्मेलन में कोरोना संकट और जलवायु परिवर्तन पर होगी चर्चा, ये देश होंगे शामिल

By: Jan 17th, 2021 1:49 pm

लंदन — ब्रिटेन के कॉर्नवॉल में 11 से 13 जून तक चलने वाले जी 7 शिखर सम्मेलन में विश्व के सात प्रमुख देशों के नेता कोरोना वायरस संकट और जलवायु परिवर्तन से उबरने की चुनौतियों को लेकर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यालय ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री करीब दो वर्षों में पहले व्यक्ति है जो कि शिखर सम्मेलन का उपयोग कोरोना वायरस के संकट में फिर से बेहतर अवसरों का निर्माण, भविष्य, हरियाली और अधिक समृद्ध बनाने के लिए नेताओं को एकजुट करेंगे।

बयान के अनुसार श्री जॉनसन बैठका का उपयोग करना चाहते है, बैठक में दुनिया के लोकतांत्रिक और तकनीकी रूप से उन्नत राष्ट्रों के बीच सहयोग को तेज करने के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण कोरिया अतिथि देशों के रूप में भाग लेंगे। जी 7 शिखर सम्मेलन ब्रिटेन कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमरीका और यूरोपीय संघ से बना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App