गौतम ऋषि के कपाट हुए बंद
मार्च में फागली को भक्तजन कर पाएंगे आराध्य देवता के दर्शन
स्टाफ रिपोर्टर — भुंतर
सुप्रसिद्ध गौतम ऋषि के मंदिर में श्रद्धालु व भक्त करीब तीन माह तक दर्शन नहीं कर पाएंगे। परंपरा के अनुसार देवता गौतम ऋषि शाट भी स्वर्ग प्रवास के लिए चले गए हैं तथा गौतम ऋषि शाट के मंदिर के कपाट तीन माह के लिए बंद कर दिए गए हैं। देवता गौतम ऋषि के कारदार जगरनाथ के अनुसार मकर संक्रांति के पूजा-अर्चना के बाद यह कपाट बंद हो गए हैं। अतः गौतम ऋषि के दर्शन मार्च में फागली को ही भक्तजन कर पाएंगे। इनके दर्शन के बाद गांव शाट में भारी फागली मेले का आयोजन किया जाता है।
उधर, मणिकर्ण घाटी के लगभग सभी देवी-देवता के कपाट भी गुरुवार को बंद हुए हैं। परंपरा के अनुसार आजकल घाटी के देवता प्रवास पर जाते हैं तथा सभी देवालय बंद पड़े हैं। उधर, घाटी के बिजली महादेव चौंग की माता चौगासना पार्वती माता के दर्शन भी दुर्लभ हो गए हैं। माता के सभी मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए गए हैं। अब श्रद्धालु तीन माह तक देवताओं का इंतजार करेंगे। बहरहाल जलुग्रां के देवता गौतम ऋषि के कपाट भक्तजनों के लिए बंद हो गए हैं।