देश में टीकाकरण अभियान से पहले ही आने लगी गुड न्यूज, क्या है वजह, जानें इस खबर में

By: Jan 15th, 2021 1:35 pm

नई दिल्ली — कोरोना महामारी के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे देशव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले ही कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है, जिसके कारण सक्रिय मामलों की दर घटकर 2.02 प्रतिशत रह गई है, वहीं मौतों की दैनिक संख्या दूसरे दिन भी 200 से नीचे रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 15,590 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 27 हजार से अधिक हो गई है।

इसी दौरान 15,975 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 62 हजार 738 हो गई और रिकवरी दर बढ़कर 96.53 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 576 कम होकर 2.13 लाख रह गए हैं। इसी अवधि में 191 मरीजों की मौत हो गई और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 51 हजार 918 हो गया है। मृत्यु दर अभी 1.44 फीसदी है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 1134 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या 66,713 हो गई है, वहीं सबसे ज्यादा 4,337 मरीज स्वस्थ भी हुए जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 7.61 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 19 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3392 हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। महाराष्ट्र में भी सक्रिय मामले 200 बढ़े हैं और इनकी संख्या 53,744 हो गई है।

राज्य में कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 18.77 लाख हो गया है, वहीं 70 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 50,291 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 2937 रह गई है, वहीं चार और मरीजों की मौत हुई ह, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,722 हो गई है। दिल्ली में 6.17 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8747 रह गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,155 हो गया है तथा अब तक 9.09 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 2338 रह गए हैं, वहीं 7138 लोगों की जानें जा चुकी है और 8.76 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 52 कम होकर 10,080 रह गए। इस महामारी से 8543 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.76 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6488 रह गई है तथा अभी तक 12,246 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में 8.10 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले 11 बढ़कर 2035 हो गए हैं, वहीं 3.28 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 1896 हो गई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 53 बढ़कर 4442 रह गए हैं और 1574 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2.85 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 31 कम होकर 7272 रह गए हैं और 10010 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.46 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 50 घटकर 2767 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.61 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 5473 मरीजों की जान जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App