कोरोना काल में पर्यटकों की भीड़ पर सरकार खामोश

कार्यालय संवाददाता-केलांग
जिला लाहुल-स्पीति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश राजीव गांधी पंचायतीराज के पूर्व महासचिव अनिल सहगल ने प्रदेश सरकार को कोरोना संक्रमण को लेकर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। अनिल सहगल ने कहा कि एक तरफ सरकार कह रही है कि शादी या किसी समारोह में 50 से ज्यादा इक_े नहीं हो सकते उन पर कार्यवाही होगी, मगर दूसरी तरफ जिस तरह से पर्यटकों का हुजूम कुल्लू जिला के मनाली और लाहुल के सिस्सू में हजारों की संख्या में रोज आ रहे हैं, उस पर खामोश क्यों है।

क्या कोरोना को लेकर सरकार की यह भारी लापरवाही नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है राज्य सरकार भी केंद्र सरकार की तरह कोरोना संक्रमण को लेकर खुद ही भ्रमित है और जनता को भी भ्रमित कर रही है। कभी सरकार थाली बजाने के लिए जनता से आग्रह करती है तो कभी रात को केंडल या मोबाईल टोर्च को जलाने के लिए बोलती है, तो कभी रात का कफ्र्यू लगा कर क्या लोगों को इस तरह गुमराह करने से कोरोना रुक गया। सहगल ने प्रदेश सरकार और जिला लाहुल-स्पीति प्रशासन से आग्रह किया है कि सुरंग से लाहुल के सिस्सू तक पर्यटकों की भीड़ को कम करने पर गंभीरता से विचार किया जाए।