सरकार करगिल में साहसिक पर्यटन को बढावा देने के लिए आईआईएसएम खोलेगी

By: Jan 24th, 2021 4:38 pm

करगिल- सरकार केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के करगिल में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय स्की एवं पर्वतारोहण संस्थान (आईआईएसएम) खोलेगी। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने रविवार को यहां राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की पूर्व संध्या पर साहसिक पर्यटन के राष्ट्रीय कार्यक्रम (नीट-2021) का उद्घाटन करने के अवसर यह घोषणा की।

श्री पटेल ने करगिल के निकट नकतल में लिंकीपाल स्की स्लोप में स्की प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और बाद में कस्बे में आइस हॉकी और आइस स्केटिंग की प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया।

उन्होंने इस मौके पर कारगिल को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर उभारने के लिए यहां साहसिक खेलों के ढांचे को उन्नत करने और ऐसे सैलानियों को आकर्षित करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि नया भारतीय स्की एवं पर्वतारोहण संस्थान करगिल को न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायेगा बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने एवं उन्हें देश विदेश में अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका अदा करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App