सरकार उठाएगी पहले चरण का खर्च, अनुराग बोले, पड़ोसी राज्यों को भी सप्लाई करेंगे कोरोना का टीका

By: Jan 17th, 2021 12:06 am

टीम — धर्मशाला, शिमला

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना संकट में भी देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर दुनिया मे सबसे कम है। अब हालात सुधर रहे हैं। देश में दो-दो स्वदेशी कोरोना वैक्सीन तैयार हुई हैं। शनिवार को पहले चरण में अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं के टीकाकरण की शुरुआत हुई है। भारत जल्द ही पड़ोसी देशों सहित दुनिया भर में वैक्सीन सप्लाई करेगा। इससे देश की छवि समूचे विश्व में और मजबूत होगी। अनुराग ठाकुर रविवार को होने वाले पंचायती राज चुनाव में मतदान के लिए अपने गृह क्षेत्र हमीरपुर के लिए रवाना हुए। प्रदेश केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना आपदा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने का स्वागत करते हुए इसे कोरोना पर अंतिम वार बताया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण के टीकाकारण का वहन सरकार करेगी।

 पहले चरण में सरकार तीन करोड़ों लोगों को टीका लगाएगी। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था कोरोना संकट से मजबूती से उबर रही है। देश में एफडीआई बढ़ा है, निर्माण सेक्टर भी फिर मजबूत होने लगा है। कोरोना काल में जीडीपी माइनस 23 फीसदी जा  प्रतिशत के आसपास है। बीती तिमाही में जीएसटी संग्रह भी बढ़ा है। दिसंबर में तो यह एक लाख 15 हजार करोड़ के पार पहुंच गया है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसान आंदोलन का समाधान जल्द ही बातचीत के जरिए निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान बिलों पर महज एक-दो राज्यों के किसान सवाल उठा रहे हैं। इन्हें भी कुछ लोगों ने भ्रम में डाला है, जबकि नए किसान बिल किसी भी रूप से किसान विरोधी नहीं हैं। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सुरेश कश्यप ने कहा कि पहले चरण में एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App