नंगल में निकली भव्य रथ यात्रा, भगवान श्रीराम के श्रद्वालुओं ने बड़ी संख्या में लगाई हाजिरी

भगवान श्रीराम के श्रद्वालुओं ने बड़ी संख्या में लगाई हाजिरी, जगह-जगह संगतों के लिए प्रसाद वितरित
निजी संवाददाता — नंगल
अयोध्या में भगवान श्रीराम जी की जन्म भूमि में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आरएसएस व विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाई जा रही धन संग्रह की मुहिम के तहत बुधवार को नंगल में रथ यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में भगवान श्रीराम के श्रद्वालु उपस्थित रहे। पुराना गुरुद्वारा के आर्य समाज मंदिर से शुरू हुई यह भव्य रथ यात्रा पूरे शहर की प्रक्रिमा करते हुए वापस पुराना गुरुद्वारा के आर्य समाज मंदिर में जा कर संपन्न हुई। इस रथ यात्रा के स्वागत के लिए यहां विभिन्न स्थानों पर स्वागती द्वार बनाए गए थे। वहीं, रथ यात्रा में शामिल संगतों के लिए नाना प्रकार के प्रसाद भी वितरित किए जा रहे थे। इस रथ यात्रा के साथ चल रही बैंड पार्टियां भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदू बनी रही। इस मौके पर आरएसएस के प्रचारक दीपक शर्मा ने कहा कि यह रथ यात्रा अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण को लेकर और उसकी खुशी में निकाली जा रही है, क्योंकि हमारी समय से पुरानी मांग राम मंदिर निर्माण की पूरी हुई है।
इसके लिए राम मंदिर भूमि धन संग्रह कमेटी जिला रूपनगर द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर रथ यात्राओं का यह आयोजन किया जा रहा है, जो बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने हमें सबको एकता का सबूत दिया है और भगवान सब के सांझे है। उन्होने कहा कि इन रथ यात्राओं दौरान एकत्र होने वाला पैसा राम जन्म भूमि अयोध्या में बनाए जा रहे राम मंदिर निर्माण के लिए भेजा जाएगा और यह रथ यात्रा किसी एक पार्टी की नहीं बल्कि समूह भाईचारे की है। इस रथ यात्रा के साथ कोई भी आकर जुड़ सकता है। इस मौके पर जिला भाजपा के अध्यक्ष जतिदर सिंह अठवाल, विधानसभा क्षेत्र श्रीआंनदपुर साहिब से भाजपा प्रभारी डा. परमिंद्र शर्मा, नंगल मंडल भाजपा के अध्यक्ष राजेश चौधरी, सुशील चोपड़ा, महेश कालिया, श्री सनातन धर्म सभा नंगल के अध्यक्ष रामेश गुलाटी, राकेश शर्मा, केके सूद, शाम सुंदर, भूषण भल्ला व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।