ग्रीन मनाली-क्लीन मनाली मुहिम

By: Jan 25th, 2021 12:10 am

मनाली नगर परिषद का लोगों से गीला कूड़ा-सूखा कूड़ा अलग-अलग देने का आह्वान, कचरा फैलाने वालों पर होगी सख्ती

निजी संवाददाता — मनाली

ग्रीन मनाली-क्लीन मनाली के मकसद से नगर परिषद मनाली अगले सप्ताह से मुहिम शुरू करने जा रही है। कचरा फैलाने वालों से भी सख्ती से निपटा जाएगा। नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी देते हुए कहा कि अनाधिकृत तौर पर मालरोड सहित मनाली के अन्य स्थानों पर सड़क के किनारे फुटपाथ पर पान, गुलाब जामुन, गोल गप्फे, काजू बादाम, रैग्ज, शिलाजीत केसर, चश्में सहित अन्य सामान बेचने वालों के कारण जहां पैदल चलने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।  इन लोगों के कारण कचरे की समस्या भी पेश आ रही है।

इसलिए  नगर परिषद इन लोगों पर जरूरी कार्रवाई करेगी।  केवल गरीबी के आधार पर पात्र लोगों को ही रेहड़ी-फड़ी आदि लगाने की अनुमति दी जाएगी। प्रसिद्ध पर्यटन नगरी होने के कारण मनाली में हर वर्ष प्रवासी मजदूरों का आगमन बढ़ रहा है और उनके परिजन मालरोड पर खाने पीने की वस्तुएं बेच कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। कम मेहनत में अच्छी कमाई के चलते दूसरे प्रवासी भी इस ओर आकर्षित हो रहे हैं। मालरोड को पर्यटन की दृष्टि से साफ-सुथरा और सुंदर बनाए रखना ज्यादा जरूरी है, ताकि पर्यटक बिना किसी परेशानी के घूमने का आनंद ले सकें। इस अवसर पर नगर परिषद मनाली के उपाध्यक्ष मनोज लारजे ने कहा कि नगर परिषद सभी पार्षदों के सहयोग से एक नंबर वार्ड हटस से सफाई अभियान शुरू करने जा रही है, जो क्रम अनुसार नगर परिषद के सातों वार्डों में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी हर महीने दो वार्डों में यह मुहिम चलाने की योजना है। लारजे ने स्थानीय वासियों से आग्रह किया कि अपने घर का गीला व सूखा कचरा अलग-अलग कर सफाई कर्मियों को सौंपें और सार्वजनिक स्थानों तथा नदी नालों में कूड़ा-कचरा न फेंके। उन्होंने कहा कि नगर परिषद मनाली में चुन कर आए सभी पार्षदों के सहयोग से पर्यटन नगरी मनाली में पेश सभी समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर नगर परिषद  पार्षद चंद्रा पधान, पार्षद कल्पना ठाकुर, पार्षद ललिता भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App