सेक्टर-चार में हरियाणा के राज्यपाल फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज 

By: Jan 22nd, 2021 12:02 am

निजी संवाददाता — पंचकूला

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 26 जनवरी को सेक्टर चार स्थित परेड ग्राउंड में हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ध्वजारोहण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। उपायुक्त ने बताया कि गणतन्त्र दिवस समारोह पर राज्यपाल सैक्टर 12, स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्वासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। परेड ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं परेड की रिहर्सल आयोजित की गई। उपायुक्त ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्त्रमों एवं परेड की लगातार 22  व 23 जनवरी को रिहर्सल करवाई जाएगी तथा 24 जनवरी को फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि फाइनल रिहर्सल में सभी प्रतिभागी हुबहु फुल ड्रैस एवं निर्धारित समय पर प्रातः 9:58 बजे भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 छात्र पीटी शो एवं डम्बल का शानदार प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा योगा प्रस्तुति  दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App