आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने के लिए रखे विचार

By: Jan 26th, 2021 12:23 am

डीआरडीए सभागार में पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सजी संगोष्ठी में बुद्धिजीवियों ने की चर्चा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- धर्मशाला     

हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के अवसर पर ‘आत्म निर्भर हिमाचल’ विषय पर सोमवार को यहां डीआरडीए सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के आगामी 50 वर्ष के भविष्य की संभावनाओं के ऊपर चर्चा की गई। उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने जिला प्रशासन की ओर से इस पहल का स्वागत किया और करीब दो दर्जन बुद्धिजीवियों के विचार व सुझावों को सुना जिनकी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में दक्षता है। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने व्यक्तिगत तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाते हुए कहा कि वह उपस्थित बुद्धिजीवियों के सुझावों को सरकार तक पहुंचाएंगे। उन्होंने आयोजकों को भविष्य में भी इस प्रकार की संगोष्ठियों का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आयोजक यदि भविष्य में आत्मनिर्भर हिमाचल के विषय पर संगोष्ठी करते हैं, तो उन्हें डीआरडीए हाल निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।

इसके लिए आयोजक कार्यकर्ता अतुल भारद्वाज ने प्रशासन व सरकार का धन्यवाद किया। संगोष्ठी में बुद्धिजीवियों ने धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से सुझाव दिया कि मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थानों को उनके धार्मिक महत्त्व व आस्था के अनुरूप विकसित किया जाए, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश में अलग से धार्मिक ट्रस्ट या बोर्ड का गठन किया जाए।  धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अलग सर्किट बनाया जाए। वहीं, दूसरी ओर परिवहन से संबंधित व्यवसायियों की राय थी कि बडे़ वाहनों के लिए मेगा पार्किंग की संभावनाएं तलाशी जाएं। फिल्म जगत के जुडे़ हुए निर्माताओं ने कहा कि फिल्म सिटी व फिल्म के लिए अनुमति हेतु सिंगल विंडो का प्रावधान हो तथा सरकार इस क्षेत्र में आधारभूत ढांचा व सुविधाएं विकसित करने में सहयोग करे। आयोजनकर्ता अतुल भारद्वाज ने सभी का धन्यवाद करते हुए यह आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसी संगोष्ठियों व जागरण का क्रम जारी रहेगा, जिसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित रहेगा। संगोष्ठी में ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक अनिल सोनी, डाक्टर वेद अग्नि, डाक्टर बलवीर छाबड़ा, डाक्टर नरेंद्र अवस्थी,  प्रदीप, वरुण, डाक्टर अक्षय रंचल, एमएम बेदी, अरुण कुमार, फिल्म निर्देशक रमन सिद्धार्था, मंजुला नारायण, अनिल डोगरा, सत्यपाल सूद, विपिन शर्मा व संजीव महाजन उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App