पहले चरण के पंचायत चुनावों में भाजपा-कांग्रेस ने 70 फीसदी प्रधान बताए अपने

खुफिया एजेंसियों ने भाजपा को बढ़त का किया दावा
मस्तराम डलैल, शिमला
हिमाचल प्रदेश में पहले चरण के पंचायत चुनावों में भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने 70 फीसदी से ज्यादा प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है। इसके विपरीत खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में 279 ग्राम पंचायतों में ऐसे उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं, जिन्हें न भाजपा का समर्थन था, न ही कांग्रेस का। स्टेट सीआईडी और पुलिस प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश की 1227 ग्राम पंचायतों में भाजपा समर्थित 599 प्रत्याशियोें की जीत हुई है। इसके मुकाबले कांग्रेस के 349 समर्थित उम्मीदवारों ने प्रधान की कुर्सी हासिल की है। कुल 129 निर्दलीय युवा उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं, जबकि 150 भाजपा और कांग्रेस से बागी हुए उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है। खास है कि शिमला जिला में कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा है और पहले चरण के चुनावों में इस दल के 61 प्रधान जीतकर आए हैं। सत्ता दल भाजपा को 58 पंचायतों पर ही संतोष करना पड़ा है। जबकि 16 निर्दलीय जीते हैं। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में कुल 276 पंचायतों में हुए चुनाव में 158 प्रधान भाजपा के जीतकर आए हैं। इसके मुकाबले कांग्रेस के 85 प्रधानों ने जीत का परचम लहराया है। इस जिला में 32 अन्य उम्मीदवार पंचायत की हॉट सीट पर निर्वाचित हुए हैं।
एक पंचायत का चुनाव नतीजा स्थगित हो गया है। सीआईडी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कुल्लू जिला में 43 ग्राम पंचायतों में भाजपा समर्थित प्रधान विजयी पताका फहराने में कामयाब हुए हैं। कांग्रेस विचारधारा के 28 प्रधानों ने बाजी मारी है। इस जिला में नौ प्रधान आजाद जीतकर आए हैं। भाजपा के गढ़ हमीरपुर जिला में 62 पंचायतों में भाजपा विचारधारा के प्रधान निर्वाचित हुए हैं। इसके मुकाबले 19 पंचायतों में कांग्रेस समर्थित तथा चार प्रधान निर्दलीय चुने गए हैं। चंबा जिला में 53 पंचायतों में भाजपा समर्थितों ने कामयाबी का झंडा गाड़ा है। कांग्रेस के 36 प्रधानों ने पंचायत की कुर्सी हासिल की है। इसके अलावा 15 निर्दलीय प्रधान निर्वाचित हुए हैं। सिरमौर जिला में पहले चरण का चुनाव कांटे का रहा है। भाजपा समर्थित 45 पंचायत प्रधानों के मुकाबले कांग्रेस के 37 प्रधान चुनकर आए हैं। इसके अलावा पांच आजाद उम्मीदवार जीते हैं। किन्नौर जिला में कांटे के मुकाबले के बीच भाजपा के 13 और कांग्रेस के 12 पंचायत प्रधान निर्वाचित हुए हैं। एक पंचायत का चुनाव स्थगित हुआ है। सोलन जिला में भी 42 भाजपा समर्थित और 27 कांग्रेस विचारधारा के जीतकर आए हैं। इस जिला में 13 ग्राम पंचायतों ने निर्दलीय उम्मीदवारों को प्रधान की कुर्सी थमाई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की गृह पंचायत बिलासपुर में 35 प्रधान भाजपा समर्थित और 23 कांग्रेस के जीतकर आए हैं। इसके अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं। मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी में 90 भाजपा समर्थित जीतने में कामयाब हुए हैं। इसके मुकाबले कांग्रेस को 21 ग्राम पंचायतों में निर्वाचित हुए पार्टी समर्थित उम्मीदवारों से संतोष करना पड़ा है। मंडी जिला में 32 निर्दलीय उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं। (एचडीएम)
पहले चरण में इन पार्टियों के बने प्रधान
जिला भाजपा कांग्रेस अन्य
कांगड़ा 158 85 32
मंडी 90 21 32
शिमला 58 61 16
कुल्लू 43 28 9
हमीरपुर 62 19 4
चंबा 53 36 15
सिरमौर 45 37 05
किन्नौर 13 12 1 स्थगित
सोलन 42 27 13
बिलासपुर 35 23 2
कुल 599 349 129