दूसरे चरण में रामपुर भारापुर में 56 तो सराहां में 46 स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ टीकाकरण

By: Jan 19th, 2021 12:25 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – ब्यूरो

देश भर में कोरोना वॉरियर को लगने वाले कोविशील्ड के टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में सोमवार को सिरमौर जिला में दो स्थानों पर कोरोना का टीकाकरण हुआ। स्वास्थ्य खंड सराहां के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में  कोविशील्ड का बूथ बनाया गया था। इसके लिए सराहां में कोरोना के टीके को लेकर 74 कोरोना वॉरियर को चिन्हित किया गया था, जिनमें से केवल 46 फ्रंट लाइन वर्कर्ज को सोमवार को कोरोना का कोविशील्ड का टीका लगाया गया। इस अवसर पर बकायदा एसडीएम सराहां डा. शशांक गुप्ता के अलावा बीएमओ सराहां डा. संदीप शर्मा भी उपस्थित थे। कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर बकायदा पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है तथा पूरी निगरानी में फ्रंट लाइन पर कोरोना अवधि के दौरान कार्य करने वाले कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन का टीका लगाया गया।

उधर स्वास्थ्य खंड राजपुर के अंतर्गत रामपुर भारापुर में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के टीकाकरण को लेकर विशेष तैयारियां की गई थी। बीएमओ राजपुर डा. अजय देओल ने बताया कि रामपुर भारापुर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए 64 फ्रंटलाइन वर्कर्स को चिन्हित किया गया था। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. केके पराशर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. विनोद सांगल विशेष तौर पर उपस्थित थे। खंड स्वास्थ्य अधिकारी राजपुर डा. अजय देओल ने बताया कि इस दौरान आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविशील्ड का टीका पूरी निगरानी में लगाया गया। उन्होंने कहा कि रामपुर भारापुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक को भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। डा. अजय ने बताया कि जो आठ फ्रंटलाइन वर्कर शेष बचे हैं उनमें कुछ दिक्कतें रही जिसके चलते निर्धारित 64 फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं में से 56 कार्यकर्ताओं को कोरोना का टीका लगाया गया। गौर हो कि सिरमौर जिला में कोविशील्ड की 3400 डोज आई है तथा पहले दिन 16 जनवरी को नाहन में 56 कोरोना वॉरियर्स को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है, जबकि पांवटा साहिब में 36 कोरोना वॉरियर्स को कोरोना का टीका लगाया गया था। पहले दिन के टीकाकरण में 180 कोरोना वॉरियर्स को चिन्हित किया गया था, जिसमें से केवल 90 फ्रंट लाइन वर्कर को ही कोरोना का टीका लग पाया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App