भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बोले, क्लिक न करें बच्ची की तस्वीर, पढ़ें यह खबर

मुंबई – विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 11 जनवरी को पहले बच्चे के पैरंट्स बने हैं। वे अपनी प्रिवेसी को लेकर काफी अलर्ट हैं और नहीं चाहते कि बच्ची की तस्वीर मीडिया में आए। इसको लेकर उन्होंने एक स्टेटमेंट भी जारी किया है और पपराजी से सहयोग करने की अपील की है। अनुष्का प्रेग्नेंसी के दौरान ही कह चुकी थीं कि वह अपने बच्चे को मीडिया के लाइम लाइट से दूर रखना चाहती हैं। बच्ची के जन्म के बाद विराट ने सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर करने के साथ प्रिवेसी का सम्मान रखने की रिक्वेस्ट भी की थी।