दहकते शोलों पर अरबों रुपए का निवेश

By: Jan 26th, 2021 12:16 am

शहर के माल रोड पर हुए अग्निकांड ने आपदा प्रबंधन की खोली पोल, लोगों में खासा रोष

स्टाफ रिपोर्टर — सोलन

शहर का दिल कहे जाने वाले माल रोड पर रविवार शाम हुआ भीषण अग्निकांड प्रशासन की आपदाओं से निपटने की तैयारी की कलई खोल गया। इस अग्निकांड के दौरान जिस तरह से अव्यवस्थाओं का आलम रहा, उससे हर एक की जुबान पर यही चर्चा रही कि शहर में अरबों रुपए के निवेश के बाद भी इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए अभी भी पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। शहर अभी भी दहकते शोलों पर टिका है और कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। बता दें कि रविवार शाम को माल रोड स्थित एक मेडिकल शॉप सहित तीन दुकानें भीषण अग्निकांड में जलकर राख हो गईं। आग इतनी भयंकर थी कि अग्निशमन विभाग के भी हाथ-पांव फूल गए। इस अग्निकांड ने प्रशासन की आपदाओं से निपटने तैयारी की भी पोल खोल कर रख दी। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाडि़यों में पानी खत्म हो गया और हाइड्रेंट खुलने में हुई देरी ने आग में घी डालने का काम किया। इस कथित लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन सहित अग्निशमन विभाग की टीम के खिलाफ खासा रोष है। उनका कहना है कि समय-समय पर मॉक ड्रिल की जाती है, लेकिन बावजूद इसके समय पर हाइड्रेंट में पानी न आने से आग पर देरी से काबू पाया गया। सोमवार को शहरभर में इस अग्निकांड को लेकर चर्चा होती रही। लोगों का कहना था कि यदि विभागीय कार्यप्रणाली चुस्त-दुरुस्त होती तो इस नुकसान को कम किया जा सकता था। कुछ लोग यह भी चर्चा करते दिखे कि गनीमत यह रही कि यह आग माल रोड पर लगी, जहां आवाजाही की सुविधा है और काफी खुला एरिया भी है। यदि यह आग संकरे बाजार या फिर संकरी गलियों में लगी होती तो परिणाम इससे भी ज्यादा भयानक हो सकते थे। इसके अलावा इस भवन के साथ सटी बिल्डिंग में खाद्य आपूर्ति निगम का सिलेंडर गोदाम भी था।

इस गोदाम से भी आनन-फानन में तीन दर्जन सिलेंडरों को बाहर निकाला गया। यदि यह आग इस बिल्डिंग तक पहुंच जाती तो हादसा भयानक हो सकता था। इस गोदाम को भी शहर से बाहर शिफ्ट करने की मांग उठने लगी है।  सोलन शहर न केवल प्रदेश का बल्कि उत्तर भारत का तेजी से विकसित होने वाले शहरों में से एक है। एजुकेशन हब के लिए जाना जाने वाला सोलन दिन-रात उन्नति कर रहा है। शहर के बाजारों में व्यापारियों ने अरबों रुपए का निवेश किया हुआ है और कई नामी-गिरामी कंपनियों के शोरूम भी सोलन में हैं। इसके अलावा कई नामी बिल्डर्स के बहुमंजिला अपार्टमेंट्स भी स्थापित हैं। बावजूद इसके इस तरह के अग्निकांड से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम न होना काफी भयावह है। यह कहना गलत न होगा कि सोलन शहर में अरबों रुपए का निवेश दहकते शोलों पर खड़ा है। व्यापारी मनोज गुप्ता का कहना है कि अग्निकांड में हुई अव्यवस्थाओं को देखते हुए व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सोलन केसी चमन से मिलेगा। उनसे शहरभर के हाइड्रेंट को दुरुस्त करने व अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर बात की जाएगी। मॉक ड्रिल के साथ-साथ हाइड्रेंट की भी समय-समय पर जांच की जानी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App