टीकाकरण की प्रगति पर निवेशकों की नजर

By: Jan 18th, 2021 12:05 am

एजेंसियां— मुंबई

घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह बड़ी कंपनियों में लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त का क्रम जारी रहा। हालांकि मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा। देश में कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान शनिवार को शुरू हो गया है। अब निवेशकों की नजर टीकाकरण की प्रगति पर रहेगी। साथ ही वैश्विक संकेतकों से भी बाजार की दिशा तय होगी। गत सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 252.16 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को 49,034.67 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को मुनाफावसूली के दबाव में बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई। बुधवार को भी सेंसेक्स मामूली गिरावट में रहा था।

ऑटो, ऊर्जा और तेल एवं गैस कंपनियों में सप्ताह के दौरान लिवाली का जोर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इस दौरान 86.45 अंक यानी 0.60 प्रतिशत चढ़कर 14,433.70 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी में पहले चार दिन तेजी दर्ज की गई। बीएसई में मझौली कंपनियों का सूचकांक मिडकैप 234.58 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में सप्ताहांत पर 18904.14 अंक पर और छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप 226.47 अंक यानी 1.20 प्रतिशत लुढ़ककर 18682.12 अंक पर बंद हुआ। आने वाले सप्ताह में सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के परिणाम आने हैं। इनके अलावा सेंसेक्स से बाहर की कई कंपनियों के भी तीसरी तिमाही के परिणाम जारी होने हैं, जिन पर निवेशकों की नजर रहेगी।  समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 15 के शेयर हरे और शेष 15 के लाल निशान में रहे। भारती एयरटेल में सर्वाधिक 11.52 प्रतिशत की तेजी रही जबकि एशियन पेंट््स ने सबसे अधिक 8.93 प्रतिशत का नुकसान उठाया। एफएमसीजी क्षेत्र कंपनियों में आईटीसी का शेयर 8.11 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि नेस्ले इंडिया में 2.31 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलिवर में 1.61 प्रतिशत की गिरावट रही। ऑटो कंपनियों में तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 6.35 प्रतिशत, बजाज ऑटो का 1.37 प्रतिशत और मारुति सुजुकी का 0.07 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App