कैसा रहेगा आपका दिन, जानने के लिए अभी करें क्लिक
मेषः स्फूर्ति व ताजगीपूर्ण सुबह से दिन का आरंभ करेंगे। घर में मित्रों और सगे-संबंधियों के आवागमन से खुशहाली का माहौल रहेगा।
वृषः आज किसी भी प्रकार के अविचारी कदम या निर्णय लेने से पहले संभालना आवश्यक है। किसी के साथ गलतफहमी होने की संभावना है।
मिथुनः सामाजिक, आर्थिक तथा पारिवारिक क्षेत्र में लाभ होगा। समाज में मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों की तरफ से लाभ भी होगा।
कर्कः नौकरी व्यवसाय के क्षेत्र में उच्च पदाधिकारियों के प्रोत्साहन से आपका उत्साह दोगुना होगा। वेतन वृद्धि या पदोन्नति का समाचार मिलेगा।
सिंहः आलस, थकान और ऊबन आपके कार्य करने की गति कम कर देंगे। उच्च पदाधिकारियों से आज दूर रहने में ही भलाई है। क्रोध को वश में रखें।
कन्याः आज संयम रखने में ही भलाई है, क्योंकि स्वभाव की उग्रता किसी के साथ मनमुटाव कराएगी। नए कार्य की शुरुआत न करें।
तुलाः दैनिक कार्यों के बोझ से हल्का होने के लिए आज आप पार्टी, सिनेमा, नाटक या पर्यटन का आयोजन करेंग। मान-सम्मान बढ़ेगा।
वृश्चिकः पारिवारिक शांति का माहौल आपके तन-मन को स्वस्थ रखेगा। निर्धारित काम में सफलता मिलेगी। नौकरी में सहयोगियों का सहयोग मिलेगा।
धनुः संतानों के स्वास्थ्य और पढ़ाई के बारे में चिंता से मन व्यग्र रहेगा। कार्य की असफलता आपके अंदर हताशा लाएगी। गुस्से को वश में रखें।
मकरः ताजगी एवं स्फूर्ति के अभाव से अस्वस्थता अनुभव होगा। मन में चिंता की भावना रहेगी। धन खर्च और अपयश से संभलकर रहें।
कुंभः आज आपका मन चिंता मुक्त होने से राहत महसूस करेंगे और आपके उत्साह में भी वृद्धि होगी। बुजुर्गों और मित्रों की तरफ से लाभ की अपेक्षा रख सकते हैं।
मीनः आर्थिक आयोजन करने के लिए आज शुभ दिन है। निर्धारित कार्य पूरे होंगे। आय बढ़ेगी। परिवार में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा। सुरुचिपूर्ण भोजन प्राप्त होगा।
23 जनवरी, 2021, शनिवार, विक्रमी संवत् 2077, शाकाब्ध 1942, पक्ष शुक्ल, तिथि दसवीं, समाप्तिकाल रात्रि 08 बजकर 56 मिनट, नक्षत्र कृतिका, समाप्तिकाल रात्रि 09 बजकर 33 मिनट, योग शुक्ल, समाप्तिकाल रात्रि 10 बजकर 03 मिनट, कर्ण तैतिल्य, समाप्तिकाल सुबह 07 बजकर 45 मिनट, प्रविष्टे 10 माघ, चंद्रमा वृषभ राशि में, सूर्योदय प्रातः 07 बजकर 29 मिनट, सूर्यास्त सायं 05 बजकर 51 मिनट