खुशबू का नारा…सबसे प्यारा

By: Jan 26th, 2021 12:10 am

पूर्ण राज्यत्व दिवस पर विक्रम बतरा कालेज में प्रतियोगिताओं के दौरान दिखाया जौहर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-पालमपुर

शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की एनएसएस इकाई ने हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस बहुरंगी प्रतियोगिताओं का आयोजन करके मनाया। इसके अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारियों प्रोफेसर धनवीर और प्रोफेसर आशु फुल्ल के दिशा-निर्देश में ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, निबंध लेखन और कविता लेखन प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिसका पूरा मान सम्मान करते हुए स्वयंसेवियों ने रुचि प्रदर्शित करते हुए बढ़-चढ़कर भाग लिया।

नारा लेखन प्रतियोगिता में आदर्श बीकॉम प्रथम वर्ष को प्रथम स्थान, सकीना बीए प्रथम वर्ष को द्वितीय स्थान तथा साक्षी बीए तृतीय वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । निबंध प्रतियोगिता में खुशबू बीए प्रथम वर्ष को प्रथम , शिल्पी कुमारी बीकॉम प्रथम वर्ष को द्वितीय स्थान तथा राऊ आसिफ  बीए प्रथम वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पोस्टर मेकिंग में अविनाश बीए प्रथम वर्ष को प्रथम  और तन्वे बीकॉम प्रथम वर्ष को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कविता लेखन में  प्रतिभा साक्षी बीएससी प्रथम ने उत्कृष्ट कोटी की कविता लिखकर अपना लोहा मनवाया। उल्लेखनीय बात यह रही कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम वर्ष के नवोदित छात्र-छात्राओं ने पर्याप्त रुचि का प्रदर्शन करते हुए अद्भुत बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर प्रदीप कौंडल ने एनएसएस स्वयंसेवियों को हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती पर शुभकामनाएं दी और विजेता प्रतिभागियों के सुनहरे भविष्य की कामना की ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App