डेरा बस्सी में कोविड टीकाकरण शुरू, चिकित्सकों ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर बांटी जानकारी

By: Jan 22nd, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता — मोहाली

सब डिवीजनल अस्पताल डेरा बस्सी में कोविड-19 टीकाकरण सत्र शुरू हुआ। इस अवसर पर डा. संगीता जैन, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक डेराबस्सी ने टीकाकरण सत्र के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ब्लॉक डेराबस्सी में सराहनीय पहल की गई और बड़े पैमाने पर महामारी के दुष्प्रभावों से लोगों को बचाने के लिए जागरूकता पैदा की गई। अब भी कोरोना टीकाकरण अभियान में जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता सबसे पहले स्वयं टीकाकरण कर समाज को एक सार्थक संदेश भेज रहे हैं।

 डा. संगीता जैन ने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। दवा के रखरखाव के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं ताकि दवा के सेवन में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के शुरुआती चरण में कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और फंट लाइन कार्यकर्ताओं को दवा दी जाएगी और उसके बाद चरणबद्ध तरीके से उच्च जोखिम वाले व्यक्तियोंए वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को दवा दी जाएगी।  इस अवसर पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्त्रम के नोडल अधिकारी डा. अनुज कुमार को पहली गोली लगी।  लगभग एक साल तक कोरोना वायरस से लड़ने के बाद यह दवा आशा की एक अच्छी किरण के रूप में हमारे सामने है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App