कोविड टीकाकरण का मिलेगा प्रशिक्षण

By: Jan 5th, 2021 12:10 am

किन्नौर के उपायुक्त ने अधिकारियों को जारी किए जरूरी दिशा-निर्देश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में कोविड टीकाकरण को लेकर जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की दूसरी बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। जिस में पूह के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, कल्पा के उपमंडलाधिकारी, निचार उपमंडल के उपमंडलाधिकारी सहित, कल्पा, पूह, निचार व सांगला के खंड चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि खंड टॉस्क फोर्स की बैठक पांच जनवरी को संबंधित उपमंडलाधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी, जिसमें खंड स्तर पर टीकाकरण को लेकर तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि जिले में टीकाकरण से जुड़े वैक्सीनेटर को प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी तैयार कर लिया गया है, जिसके तहत छह जनवरी को निचार खंड में, सात जनवरी को रिकांग पिओ में तथा आठ जनवरी को पूह खंड में वैक्सीनेटर्ज को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आठ जनवरी को ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शिमला के मुख्यालय से कोविड टीकाकरण से जुड़े चिकित्सा अधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नौ व 10 जनवरी, 2021 को कोविड टीकाकरण को लेकर तैनात सैक्टर अधिकारी कोल्ड चेन व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। टीकाकरण के लिए पांच सदस्य टीकाकरण दल का गठन किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों के अलावा पुलिस व होमगार्ड के जवान शामिल होंगे। उपायुक्त ने बताया कि 11 जनवरी को टीकाकरण को लेकर ड्राई-रन आयोजित की जाएगी। इसमें पांख् फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डा. सोनम नेगी ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया। उन्होंने बताया कि जिले में 13 कोविड चेन स्थल चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण को लेकर जिले के पांच अधिकारियों को 18 दिसंबर को राज्य स्वास्थ्य मुख्यालाय परिमहल में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिला स्तर पर भी 29 सितंबर को टीकाकरण से जुड़े चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App