हिमाचल की शान बढ़ाएगी कुल्लू की बेटी, राजपथ परेड का हिस्सा बनेंगी कैडेट वॉरंट ऑफिसर जुबैदा बौद्ध

By: Jan 22nd, 2021 12:08 am

कार्यालय संवाददाता— मंडी

हिमाचल की एकमात्र एनसीसी एयर स्क्वाड्रन-1 एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू की कैडेट वॉरंट ऑफिसर जुबैदा बौद्ध 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर राजपथ पर होने वाली राष्ट्रीय स्तर की परेड में शामिल होंगी। इससे एनसीसी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के सभी कैडेट्स व स्टाफ में खुशी की लहर है। कैडेट वॉरंट ऑफिसर जुबैदा इस परेड में शामिल होने वाली हिमाचल की  इकलौती एयरविंग कैडेट हैं। एनसीसी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू मुख्यालय ने बताया कि कैडेट्स वॉरंट ऑफिसर जुबैदा राजपथ पर परेड करने वाले एनसीसी दस्ते की सबसे अगली पंक्ति में होंगी। जुबैदा ने कड़ी मेहनत के दम पर विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद यह मुकाम हासिल किया है। एनसीसी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के साथ हिमाचल का नाम भी देश भर में रोशन किया है। जिला कुल्लू के सेथन गांव से संबंध रखने वाली जुबैदा ने इस सफलता का श्रेय माता, नानी, एनसीसी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के पूरे स्टाफ, शिक्षकों व प्राचार्य को दिया है।

 जिला कुल्लू के मनाली से 18 किलोमीटर की दूरी व 10200 फुट की ऊंचाई पर स्थित सेथन गांव की बेटी कैडट वारंट ऑफिसर जुबेदा बौद्ध राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड राजपथ में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व चंडीगढ़ निदेशालय का नेतृत्व करेगी। हिमाचल प्रदेश एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर ने कहा कि कैडट वारंट ऑफिसर जुबेदा बौद्ध ने हिमाचल का गौरव बढ़ाया है। वर्तमान में कैडट वारंट ऑफिसर जुबेदा बौद्ध एकमात्र बुद्धिस्ट गर्ल हैं, जो राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड राजपथ मे एनसीसी कंटिजेंट की प्रथम पंक्ति में शामिल हैं। कुल्लू महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना वैद्य, प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू के अधिकारियों व स्टाफ में शामिल फ्लाइंग ऑफिसर निश्चल शर्मा, सीटीओ डा. चमन लाल, क्रांति सिंह, पीआई स्टॉफ  व कुल्लू के कैडेटों ने हिमाचल की बेटी कैडट वारंट ऑफिसर जुबेदा बौद्ध को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App