एलबी शास्त्री बीआर शर्मा क्रिकेट के फाइनल में, सेमीफाइनल में इस टीम को आठ विकेट से दी मात

By: Jan 21st, 2021 5:39 pm

नई दिल्ली — हिमांशु भाटी की शानदार गेंदबाजी (11 रन देकर तीन विकेट) और अमन गुरनानी (नाबाद 36) तथा तुरंग पंडित (अविजित 36) की बदौलत एलबी शास्त्री क्लब ने उदय गुप्ते अकादमी को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से पराजित आल इंडिया स्पोर्ट सन बी आर शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला 24 जनवरी को हरियाणा अकादमी के साथ मोहन मीकिन स्टेडियम पर होगा।

पहले बल्लेबाजी का न्योता पा कर उदय गुप्ते अकादमी की टीम आर्यन अरोरा 29 और अभिषेक गोसाईं के 22 रनों की बदौलत 35.4 ओवर में 141 रन बनाकर आउट हो गयी। एल बी शास्त्री की तरफ से हिमांशु भाटी ने तीन और विश्वास मालिक और दिपुल ने दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में एलबी शास्त्री ने टारगेट को आसानी से 27.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। अमन गुरनानी ने नाबाद 36, तुरंग पंडित ने अविजित 36, अभिजीत शर्मा ने 33 और उपाशु वर्मा ने 32 रनों की पारी खेली। उदय गुप्ते के लिए राघव सिंह और मयंक मल्होत्रा ने एक-एक विकेट चटकाया। हिमांशु भाटी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर रवि रावत ने प्रदान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App