सुनो…सुनो…आज चुनो-चुनो

By: Jan 17th, 2021 12:22 am

हमीरपुर की 85 पंचायतों में पहले चरण का मतदान, 503 पोलिंग बूथ बनाए

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—हमीरपुर

नगर निकाय चुनावों के बाद रविवार से तीन चरणों में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो रहा है। प्रथम चरण में हमीरपुर जिला की 85 ग्राम पंचायतों के 503 वार्डों के 503 मतदान केंद्रों पर रविवार को मतदान होगा। मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा। चार बजे के बाद कोरोना पॉजिटिव मतदाता भी स्वेच्छा से मतदान कर सकेंगे। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 503 मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं और वहां सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड बमसन की 17, बिझड़ी की 18, भोरंज की 13, हमीरपुर की 9, नादौन की 20 और सुजानपुर की आठ ग्राम पंचायतों में रविवार सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इन पंचायतों से संबंधित जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए भी वोट डाले जाएंगे।  देवाश्वेता बनिक ने उक्त पंचायतों के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्त्रिया के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों एवं नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव लोगों को भी मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा, लेकिन वे चार बजे के बाद ही मतदान कर सकेंगे। उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे लोकतंत्र की इस सबसे छोटी इकाई में अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उपायुक्त ने यह भी आग्रह किया है कि सभी सामान्य मतदाता निर्धारित समयावधि में सुबह आठ से सायं चार बजे तक मतदान अवश्य कर लें, ताकि उसके उपरांत कोरोना संक्रमित एवं गृह-संगरोध में रह रहे मतदाताओं को मतदान के लिए पर्याप्त समय मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App