राष्ट्रीय युवा दिवस पर मनाई लोहड़ी

By: Jan 15th, 2021 12:40 am

घुरकड़ी में मां बज्रेश्वरी युवा क्लब के बच्चों ने लोहड़ी गाकर मोहा मन

जिला संवाददाता—कांगड़ा

नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के जिला युवा समन्वयक नरेश शर्मा जी के दिशा निर्देशानुसार विकास खंड कांगड़ा में स्वयंसेवी मनीष कुमार द्वारा घुरकड़ी पंचायत में राष्ट्रीय युवा दिवस के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में लोहड़ी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर मां बज्रेश्वरी युवा क्लब के युवा तथा गांव के छोटे-बड़े बच्चे भी वहां पर उपस्थित रहे। तथा तरह-तरह की लोहड़ी गाकर सभी को आकर्षित किया और लोहड़ी के इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से इकट्ठे होकर मनाया। इस उपलक्ष्य पर नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी मनीष कुमार सहित सभी युवाओं ने पूजा की अग्नि को आहुति दी। साथ ही सभी को मूंगफली, रेवडि़या और अन्य सामग्री बांटी गई।

अंत में स्वयंसेवी मनीष कुमार ने सभी बच्चों को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और अपने संदेश में कहा कि नववर्ष का यह त्योहार सभी के लिए मंगलमय हो। उन्होंने बताया कि पश्चात्य समाज के प्रभाव में आकर हम अपनी महान संस्कृति को भूलते ही जा रहे हैं हम सभी को मिलकर संस्कृति के बारे में सभी को जागरूक करना होगा कि जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद ने वेदों उपनिषदों से ज्ञान प्राप्त कर भारतीय संस्कृति को पुनः स्थापित करने में अपना सारा जीवन लगा दिया अगर हम अपनी संस्कृति और मूल्यों को फिर से प्रतिष्ठित करना चाहते हैं तो स्वामी विवेकानंद और उनके विचारों का अध्ययन करना होगा इस अध्ययन में जो कुछ सीखने को मिले उसे अपने जीवन में अपनाते हुए खुद और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं,  और अपनी संस्कृति को बचा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App