मकर संक्रांति… खिचड़ी की खूशबू से महका कांगड़ा

कोरोना की राहत के बाद जिला भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया पर्व, लोगों ने घरों में रहकर लजीज व्यंजनों का लिया जायका

नगर संवाददाता-धर्मशाला

देवभूमि हिमाचल प्रदेश सहित जिला कांगड़ा गुरुवार को सुबह मकर संक्राति की पर्व की उपलक्ष्य में पारंपरिक रूप से तैयार किए जाने वाले व्यंजन खिचड़ी सहित अन्य व्यंजनों की खुशबू से महक उठा। कोरोना के संकट के लंबे समय के बाद हल्की राहत के बाद लोगों ने बडे़ हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी व मकर संक्राति के पर्व को मनाया है।  बुधवार देर रात को लोहड़ी पर्व के बाद सुबह मकर संक्राति को लेकर भी लोगों में खूब उत्साह देखने को मिला।

प्रदेश के कई स्थानों सहित कांगड़ा में मकर संक्रांति पर अवकाश रहा। ऐसे में लोगों ने अपने घरों में लजीज व्यंजनों को लुफ्त उठाते हुए पर्व को मनाया। इसके साथ ही बेटियां अपने मायके भी मकर संक्राति के मौके पर पहुंची। ऐसे में जिला कांगड़ा में पूरे हर्षोल्लास के साथ पर्व को मनाया गया। अवकाश होने के चलते जिला मुख्यालय धर्मशाला सहित विभिन्न शहरों में बाजार पूरी तरह से खाली रहे, जिससे ऐसा लगा कि लॉकडाऊन वाली स्थिति ही नज़र आई। लोगों ने अपने-अपने घरों व रिश्तेदारों के साथ ही कार्यक्रम का पूरा आंनद लिया।