कोषागार आफिस में नोट करवाएं बचत का ब्यौरा

By: Jan 13th, 2021 12:19 am

हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ हमीरपुर की पहली मासिक बैठक का समापन

स्टाफ  रिपोर्टर-हमीरपुर

हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ, हमीरपुर जिला इकाई की वर्ष 2021 की पहली मासिक बैठक जिला प्रधान केसी गौतम की अध्यक्षता में पेंशनर भवन, हमीरपुर में संपन्न हुई। सर्वप्रथम बैठक में संघ संस्थापक सदस्य कृष्ण चंद आर्य, निवासी सुंदरनगर ,शारदा शर्मा, निवासी हमीरपुर, सुभाष चोपड़ा निवासी बाड़ी सहित जिला में अन्य पेंशनरों के निधन पर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। संघ के पदाधिकारी व पेंशनर शारदा शर्मा की धर्मशांति संस्कार में भी उनके निवास स्थान पर सम्मिलित हुए।

बैठक की चर्चा में भाग लेने वालों में संघ संस्थापक बीड़ी शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा, भोरंज प्रधान बलदेव दास शर्मा, संरक्षक सालीग्राम ठाकुर, रंजीत सिंह ठाकुर, प्रधान कर्म चंद, महासचिव देशराज शर्मा, उपप्रधान राज कुमार पटियाल, तकनीकी सलाहकार आरसी कटोच प्रमुख रहे। बैठक से पहले पदाधिकारियों वे पेंशनरों द्वारा पेंशनर भवन में करवाए जा रहे सीवरेज लाइन के कार्य का निरीक्षण किया गया व कमेटी के प्रयासों की सराहना की गई। संघ संस्थापक बीडी शर्मा द्वारा सभी पेंशनरों से आह्वान किया कि वे सदस्यता कार्यक्रम में अपना पूरा योगदान दें। जिला प्रधान किसी गौतम द्वारा जिला की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। पेंशनरों को सूचित किया गया कि जो पेंशनर आयकर के दायरे में आते हैं वे इस वर्ष में की गई अपनी बचत का ब्यौरा कोषागार कार्यालय में नोट करवाएं, ताकि उनसे आयकर अधिक कटौती न हो। इसके अलावा यह आग्रह किया कि जिन पेंशनरों ने अपने जीवन प्रमाण पत्र कोषागार कार्यालयों में नहीं दिए हैं वे भी शीघ्र जिला कोषागार कार्यालय में जमा करवाएं, ताकि उनकी पेंशन बंद न हो। प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा द्वारा संघ की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा पेंशनर भवन में करवाए जा रहे सीवरेज लाइन के निर्माण कार्य पर होने वाले खर्चे को प्रदेश इकाई द्वारा वहन करने का आश्वासन दिया गया । उक्त के अतिरिक्त बैठक में दीप चंद शर्मा, धर्मदास चौधरी, हेमराज शर्मा, जोगिंद्र सिंह पुंडीर, देशराज शर्मा, जैसी राम पुरी, रोशन लाल पटियाल, वचित्र सिंह ठाकुर, रमेश चंद शर्मा, अमीं चंद अग्निहोत्री, बलदेव सिंह ठाकुर,सोमा देवी, चत्तर सिंह ठाकुर सहित अन्य पेंशनर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App