एड्स पर लोगों को करें जागरूक

By: Jan 23rd, 2021 12:10 am

नगर संवाददाता-धर्मशाला

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने किया।  मुख्य अतिथि डाक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को अपना एचआईवी का स्टेट्स पता होना चाहिए, एचआईवी के बारे में हम सब खुल कर बात करें और एचआईवी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाएं। उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत जनसंख्या को अपना एचआईवी स्टेट्स का पता होना चाहिए, 90 प्रतिशत एचआईवी से ग्रसित लोग एआरटी (दवाइयां) प्राप्त करें, तथा 90 प्रतिशत वायरल लोड कम करना हमारा लक्ष्य है। कार्यशाला के अंत में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने सभी से आह्वान किया कि किसी भी आपदा से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ही पर्याप्त नहीं है, उसके लिए जनता का सहयोग जरूर

 इस दौरान आईसीटीसी काउंसलर प्रीत किरण ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर शुरू हुए युवा दिवस के आयोजन के बारे में बताया कि 12 जनवरी, 1863 को स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था। इस दिन को देश में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उदेश्य युवा पीढ़ी को यह बताना है कि जिस तरह स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन में सफलता हासिल की और देश को विश्व में नई बुलंदियों पर पहुंचाया।  इस अवसर पर जिला एड्स परियोजना अधिकारी डाक्टर राजेश सूद ने बताया कि एड्स फैलने के मुख्य चार कारण जैसे असुरक्षित यौन संबंध, एचआईवी संक्रमित खून स्वस्थ व्यक्ति में चढ़ाने से, संक्रमित मां से उसके बच्चे में तथा बिना उबली हुई सुई का प्रयोग करने से होता है।  डाक्टर विक्रम कटोच ने इस अवसर पर एचआईवी एड्स प्रभावित गर्भवती महिला की सुरक्षित प्रसव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर आदित्य सूद, डाक्टर अनुराधा, डाक्टर प्रिया तथा जन शिक्षा एव स प्रेषण अधिकारी छांगा राम ठाकुर, स्वास्थ्य शिक्षक उर्मिला देवी, यौन रोग काउंसलर मनोज कुमार तथा लैब तकनीशियन अंतरिक्ष डोगरा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App