मंडी ने 2-0 से पीटा बल्ह

गागल मैदान में राज्य स्तरीय मिनी फुटबाल टूर्नामेंट में धमाकेदार मुकाबले

कार्यालय संवाददाता-मंडी

मंडी जिला के गागल मैदान में चल रही राज्य स्तरीय मिनी फुटबाल स्टेट चैंपियनशिप दूसरे दिन नौ रोमांचक मुकाबले हुए। इसमें रविवार को स्पर्धा का पहला मैच ट्राइंफ एफ सी मंडी व बल्ह वैली एफसी के मध्य खेला गया, जिसमें ट्राइंफ एफ सी मंडी 2-0 से विजयी रही। लीग का पहला मैच डीएमए शिमला व ग्रीनलैंड मंडी के मध्य खेला गया, जिसमें दोनों ही टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2-2 से गोल बराबरी की। बराबर गोल के चलते मैच ड्रा रहा। इसके अलावा लीग का दूसरा मैच डीएमए लाहुल स्पिती व भूपेंद्र मेमोरियल एफसी ब्लू के मध्य खेला गया। यह एक संघर्षपूर्ण मैच रहा।

जिसमें डीएमए लाहुल स्पिति 2-1 मैच अपने नाम किया। इस बाबत मिनी फुटबाल एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के प्रेस सचिव सुशांत शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लीग का तीसरा मैच डीएमए कुल्लू व भूपेंदेरा मेमोरियल एफसी रेड के मध्य खेला गया। यह मैच डीएमए कुल्लू ने 1-0  से अपने नाम किया।  लीग का चौथा मैच डीएमए मंडी व अननोन एफसी के मध्य खेला गया। जिसमें डीएमए मंडी ने 4-0 से अपने नाम किया। लीग का पांचवा मैच डीएमए कांगड़ा व माउंटेन लायंस के बीच खेला गया । जिसमें डीएमए कांगड़ा ने 5-1 से अपने नाम किया। लीग का छठा मैच ट्रायम्फ एफसी व भूपेंदर एफसी रेड के बीच खेला गया। जिसमें ने 0.3 से भूपेंदर एफसी रेड ने अपने नाम किया। लीग का सातवां मैच अननोन एफसीए व अननोन एफसी बी के बीच खेला गया, जिसमें ने 7-0 से अननोन एफसी ए ने अपने नाम किया। लीग का आठवां मैच डीएमए कांगड़ा व ग्रीनलैंड मंडी के बीच खेला गया । जिसमें ने 2-0 से डीएमए ने अपने नाम किया। लीग का नौंवा मैच डीएमए मंडी व गागल बी के बीच खेला गया, जिसमें मैच का परिणाम ड्रा रहा। रविवार को स्पर्धा के नौ मैच खेले गए, जिसमें सभी टीमों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सह सचिव रजत चंदेल व सचिव निखिल वालिया ने कहा कि युवाओं को नशे से मुक्त करवाने के लिए क्लब इसी तरह मैचों के आयोजन करवाता रहेगा। क्लब लाहुल स्पीति में स्पर्धा करवाने का विचार बनाया जा रहा है।