मंडी पुलिस ने टारना मंदिर में किया श्रमदान

कार्यालय संवाददाता-मंडी

मंडी पुलिस द्वारा सोमवार को सहभागिता कार्यक्रम के तहत टारना माता मंदिर परिसर में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सहभागिता टीम के सदस्य और पुलिस के महिला और पुरुष  ने भाग लिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने कहा कि कुल्लू की तर्ज पर मंडी में भी सहभागिता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

जिसके तहत सोमवार को टारना माता कैंपस में साफ-सफाई का अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण टारना माता कैंपस में नालिया बंद हो गई थी। यहां पर माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालु और दूर-दूर से पर्यटक भी घूमने के लिए आते रहते हैं। जो कि खाने-पीने के बाद प्लास्टिक के पेपर कोल्ड ड्रिंक पानी की बोतलें इत्यादि इधर-उधर फेंक जाते हैं, जिनको सहभागिता टीम और पुलिस टीम द्वारा उठाकर कर एक जगह इकट्ठा कर जलाया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर और ट्रैफिक नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सहभागिता टीम ने पहले भी अपना योगदान  दिया है। उन्होंने कहा कि मंडी पुलिस इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता रहेगा।