बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 531 अंक लुढ़का

By: Jan 28th, 2021 12:08 am

निवेशकों को रास नहीं आया रिलांयस का परिणाम, निफ्टी भी टूटा

एजेंसियां— मुंबई

रिलायंस इंडस्ट्रीज का दिसंबर में समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम निवेशकों को रास नहीं आया। इससे घरेलू शेयर बाजार सोमवार को भारी उथल-पुथल के बाद एक फीसदी की गिरावट में बंद हुए। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत भी निवेशकों के मनोबल को बढ़ाने में नाकाम साबित हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को 5.36 प्रतिशत की तेज गिरावट रही और इसके दबाव में बीएसई का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 109 प्रतिशत यानी 53095 अंक लुढ़ककर 48,347.59 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियां लाल निशान में रहीं और मात्र नौ में तेजी रही। सेंसेक्स में रिलायंस में पांच प्रतिशत से अधिक, इंडसइंड बैंक में चार प्रतिशत से अधिक तथा अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट््स और एचसीएल टेक के शेयरों में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही।

 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी रिलायंस सोमवार को  सबसे अधिक घाटे में रही कंपनी बनी रही। इससे निफ्टी भी 0.93 प्रतिशत यानी 133.00 अंक की गिरावट में 14238.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में रिलायंस के साथ ही इंडसइंड बैंक के शेयरों के दाम भी पांच फीसदी से अधिक लुढ़क गये। निफ्टी की 50 में से 31 कंपनियां गिरावट में रहीं, जबकि 18 कंपनियां तेजी में रहीं। शेष एक कंपनी के शेयरों के दाम अपरिवर्तित बंद हुए। कुल मिलाकर  बाजार में निवेश धारणा पूरी तरह नकारात्मक रही। शुरुआती घंटे में ही निवेशकों ने हल्की लिवाली की। बाद के घंटों में बाजार का माहौल काफी उथल-पुथल भरा रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App