नए शिखर पर शेयर बाजार

By: Jan 21st, 2021 12:05 am

मुंबई — विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आईटी, टेक, ऊर्जा और ऑटो समूहों में हुई लिवाली से घरेलू शेयर बाजार बुधवार को करीब एक प्रतिशत चढ़कर नये शिखर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 393.83 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की छलांग लगाकर 49,792.12 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 123.55 अंक यानी 0.85 प्रतिशत चढ़कर 14,644.70 अंक पर बंद हुआ। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों से आईटी और टेक कंपनियों में सबसे अधिक लिवाली हुई।

बजट में आर्थिक गतिविधियों को गति देने वाले उपायों की उम्मीद में ऊर्जा और ऑटो समूहों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया। निवेशकों ने मझोली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 1.08 प्रतिशत चढ़कर 19,155.32 अंक पर और स्मॉलकैप 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,743.39 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में मारुति सुजुकी का शेयर पौने तीन प्रतिशत चढ़ा। टेक महिंद्रा में भी अढ़ाई फीसदी से अधिक की तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी दो प्रतिशत के करीब चढ़े। पावरग्रिड में पौने दो फीसदी की गिरावट रही। विदेशों में अधिकतर प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे।

एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 1.08 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.71 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.47 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। हालाँकि जापान का निक्की 0.38 प्रतिशत फिसल गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.71 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.20 प्रतिशत मजबूत हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App