विकास के एजेंडे के साथ जनता के बीच एमएलए सुभाष ठाकुर

By: Jan 15th, 2021 12:44 am

कुठेड़ा वार्ड से विमला और ननावां से राजेंद्र प्रसाद के पक्ष में किया प्रचार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो, बिलासपुर

नगर निकाय से शुरू हुए विजय रथ को गति देने के लिए अब सदर हलके के विधायक सुभाष ठाकुर जिला परिषद में ले गए हैं। कुठेड़ा वार्ड से पार्टी समर्थित प्रत्याशी विमला देवी और ननावां वार्ड से प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद के पक्ष में माहौल बनाने के लिए गुरुवार को विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्रों के तूफानी दौरे किए और पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल तैयार किया। जयराम सरकार के तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा जनता के समक्ष रखा और सदर के लिए करोड़ों की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं को गिनाया भी। विधायक ने विभिन्न पंचायतों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव प्रचार किया। तय शेड्यूल के तहत विधायक सुबह दस बजे दस बजे ननावां पंचायत पहुंचे और पौने ग्यारह बजे मल्यावर, फिर रोहिण, हरलोग, तल्याणा, भलस्वा, के बाद कुठेड़ा, लद्दा और मैहरीकाथला पंचायतों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की और सदर हलके में करवाए जा रहे विकास कार्यों से अवगत करवाया। विधायक ने बताया कि सतलुज नदी से 19.50 करोड़ लागत की पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए टेंडर हो चुके हैं और मल्यावर के समीप काम शुरू होने वाला है जिसका शिलान्यास जल्द ही मुख्यमंत्री से करवाया जाएगा। इस योजना से ननावां से मैहरी काथला पंचायत तक क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायतों की हजारों की आबादी लाभाविंत होगी। उन्होंने बताया कि बनोहा से कुलवाड़ी सड़क के विस्तारीकरण के लिए साढ़े उन्नीस करोड़ खर्च किए जा रहे हैं, जबकि कुठेड़ा से तलवाड़ा सड़क पर 12.85 करोड़, नाबार्ड में डाली गई जोलपलाखीं सड़क पर पौने पांच करोड़, मैहरी काथला लुहणू संपर्क सड़क पर सवा चार करोड़ खर्च किए जाएंगे और एक 70 से 80 फीट का ब्रिज भी बनेगा जिसके लिए कवायद शुरू हो चुकी है।

विधायक के अनुसार टिक्कर बाह सड़क क लिए 3.15 करोड़, तल्याणा सड़क के लिए 9.50 करोड़, हरलोग से कुहमझवाड़ सड़क के लिए सात करोड़ और हरलोग चलैहली त्रिफालघाट सड़क पर 11.50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही मढौना से हिडिंबा मंदिर संपर्क मार्ग के लिए 4.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक घर में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए 14 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।इससे कांग्रेस पार्टी की टूटी व नल को लेकर की जा रही राजनीति खत्म हुई और नेताओं की बोलती भी बंद हुई है। उन्होंने कहा कि सदर हलके को आने वाले समय में आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित बनाने के लिए सभी नेता व कार्यकर्ता जुटे हैं और निश्चित रूप से पार्टी जीत दर्ज कर रिकार्ड कायम करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App