उपग्रह चित्रों से पर्यावरण की मानिटरिंग संभव

जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी के निगम मुख्यालय में रिमोट सेंसिंग-जीआईएस प्रयोगशाला का लोकार्पण
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी के निगम मुख्यालय में गुरुवार को सीएमडी एके सिंह ने वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस प्रयोगशाला का निदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में लोकार्पण किया गया। सीएमडी एके सिंह ने कहा कि एनएचपीसी आधुनिक तकनीकों के प्रयोग के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। यह प्रयोगशाला निगम की पर्यावरण के प्रति वचनबद्धता को दर्शाती है। अब एनएचपीसी में उपग्रह चित्रों के माध्यम से पर्यावरण की बेहतरीन मानिटरिंग और अध्ययन संभव हो पाएगा।
इस रिमोट सेंसिंग प्रयोगशाला की स्थापना एनएचपीसी के पर्यावरण एवं विविधता प्रबंधन विभाग द्वारा की गई है। इस प्रयोगशाला की स्थापना का उद्देश्य एनएचपीसी की सभी परियोजनाओं के पर्यावरण पर सतत निगरानी रखना है। इसके साथ ही प्रयोगशाला के माध्यम से रिसर्च और डिवेलपमेंट कार्य को आगे बढ़ाना है।