कुल्लू में 1700 से ज्यादा ने नोटा पर लगाई मुहर

By: Jan 25th, 2021 12:16 am

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू

हाल ही में संपन्न हुए पंचायतीराज चुनाव में कई मतदाताओं को मैदान में उतरे प्रत्याशी पसंद नहीं आए। मतदाताओं ने वोट डाला, लेकिन नोटा को। जिला कुल्लू के 14 जिला परिषद वार्डों में काफी संख्या में भाजपा, कांग्रेस, आजादी और कामरेड प्रत्याशी उतरे थे, लेकिन ये सभी प्रत्याशी कई मतदाताओं की पसंद नहीं थे।

जिला परिषद चुनाव में नोटा पर वोट देने से मतदाता पीछे नहीं हटे। हालांकि जिला परिषद चुनाव में अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए मतदाता भरसक पूरा प्रयास करते थे,  लेकिन इस बार कुल्लू जिला के पंचायत चुनाव में नोटा को भी वोट दिया गया। जिला परिषद चुनाव में 1700 से अधिक मतदाताओं ने नोटा को अपना वोट दिया। जिला परिषद के धाउगी वार्ड में कुल 21192 वोटिंग हुई। इनमें से 64 मतदाताओं ने नोटा पर मुहर लगाई। वहीं, चायल वार्ड में 18917 मतदाताओं में से 101 मतदाताओं ने नोटा पर मुहर लगाई। वहीं, बाड़ी जिला परिषद वार्ड में 138 मतदाताओं ने नोटा को चुना। कोठी चैहणी जिला परिषद वार्ड में 19304 मतदाताओं में से 119 मतदाताओं ने नोटा ही चुना। वशिष्ठ जिला परिषद वार्ड में 17523 मतदाताओं में से 142 मतदाताओं ने किसी को न चुनकर, नोटा को चुना। डुघीलग वार्ड में 11738 मतदाताओं में से 135 लोगों ने नोटा चुना। मौहल वार्ड में 17943 मतदाताओं में से 200 ने किसी को नहीं चुना। जरड़-भुट्टि कालोनी वार्ड में 17605 मतदाताओं में से 181 ने नोटा चुना। लरांकेलो वार्ड में 18038 मतदाताओं में से 199 नोटा के समर्थन में रहे। जेष्ठा जिला परिषद वार्ड में कुल 19172 लोगों ने मतदान किया, लेकिन यहां नोटा को वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 222 रही है। बरशैणी जिला परिषद वार्ड में 17223 मतदाताओं में से नोटा को 191 मत पड़े हैं। वहीं, नसोगी, लझेरी और दलाश वार्ड में भी नोटा पर कई लोगों ने मतदान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App