किसानों के समर्थन में मोटरसाइकिल रैली, विधायकों-पदाधिकारियों ने भरी हाजिरी, आप का परेड के लिए समर्थन 

By: Jan 30th, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी ने 26 जनवरी को किसानों द्वारा प्रायोजित किसान ट्रैक्टर परेड में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए शनिवार को राज्य भर में मोटरसाइकिल रैली निकाली। पार्टी के सभी विधायकों और पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया। इस अवसर पर ष्आपष् के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने कहा कि काले कृषि कानून के विरोध में किसानों द्वारा प्रायोजित 26 जनवरी के ष्किसान ट्रैक्टर परेडष् में ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकत्रित करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और विधायकों द्वारा पंजाब के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया।

आप कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से लोंगों को 26 जनवरी को होने वाले ष्किसान ट्रैक्टर परेडष् में शामिल होने का आह्वान किया और भीषण ठंड में धरने पर बैठे अपने किसान भाईयों.बहनों को अपना समर्थन का संदेश दिया। मान ने कहाए यह रैली कोई राजनीतिक मकसद से नहीं निकाली गई है और न ही इसे राजनीतिक रूप में देखा जाना चाहिए। हम सब किसान परिवार से आते हैं और किसानी हमारे खून में हैं। हमारे पूर्वज किसान थे और अभी भी पंजाब के 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग खेती से जुड़े हुए हैं। एक किसान का बेटा होने के कारण हमने 26 तारीख को होने वाले किसान ट्रैक्टर परेड में अपना सहयोग देने के लिए इस मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया। इस रैली का मकसद किसान संगठनों द्वारा प्रायोजित गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली की सड़कों पर किए जाने वाले ष्किसान ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए लोगों से अपील करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रैक्टर परेड में शामिल हो सके और किसानों का सौदा करने वाली मोदी सरकार का घमंड चकनाचूर हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App