धर्मशाला के मुकेश थापा का अमरीका में धमाल, युवा कलाकार की पेंटिंग को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान

By: Jan 17th, 2021 12:06 am

मई में डेनवर कोलोराडो में मिलेगा सम्मान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— धर्मशाला     

धर्मशाला के युवा कलाकार मुकेश थापा की दो पेंटिंग्स का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता प्लेन एयर सैलून (यूएसए) की तरफ से आयोजित की गई थी। इस अवार्ड के लिए पिछले साल दिसंबर, 2020 में अप्लाई किया गया था। प्रतियोगिता के लिए दुनिया भर से पेंटिंग्स की एंट्री हुई थी। बता दें कि मुकेश थापा की एक पेंटिंग को अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिला है। इसके लिए मुकेश थापा को 300 डालर नकद मिलेंगे। मुकेश की दूसरी पेंटिंग को बेस्ट वाटर कैटेगरी में अवार्ड मिला है। इसमें से एक पेंटिंग का टाइटल ओल्ड साइल हाउस और दूसरी पेंटिंग का टाइटल रेन बबल्स था। ये दोनों पेंटिंग्स 15000 ग्रैंड प्राइज के फाइनल में पहुंच गई हैं। थापा को यह अवार्ड मई, 2021 में डेनवर कोलोराडो (अमरीका) में दिए जाएंगे।

 मुकेश थापा का ये साल 2020 व 21 का पहला अंतरराष्ट्रीय अवार्ड है, जो उन्होंने भारत की तरफ से जीता है। अब तक मुकेश थापा इन दो पुरस्कारों को मिलाकर अमरीका से कुल 21 अवार्ड जीत चुके हैं। मुकेश थापा का कहना है कि यह उनकी अब तक की 30 सालों की कड़ी मेहनत है। मुकेश थापा का मानना है कि सभी अवार्ड्स को मिलाकर वह भारत के ऐसे कलाकार बन चुके हैं, जिन्होंने आयल पेंटिंग में अंतराष्ट्रीय स्त्तर पर सबसे ज्यादा कैटेगरी में अवार्ड जीते हैं। मुकेश थापा का कहना है कि वह इसी तरह निस्वार्थ देशहित के लिए कार्य करते रहेंगे और भारत का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा करेंगे।  मुकेश थापा के नाम एक बाल से पेंटिंग बनाने का वर्ल्ड रिकार्ड भी है, जो हिस्ट्री चैनल और कई मीडिया चैनल सहित यूट्यूब पर भी स्थान बना चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App