नगर निगम का मासिक हाउस 29 जनवरी को

By: Jan 26th, 2021 12:10 am

नगर संवाददाता-शिमला

नगर निगम शिमला की मासिक बैठक 29 जनवरी को होगी। इस बार के मासिक बैठक में कई अहम मामलों पर अतिम मुहर लग सकती है। इसमें निगम की दुकानों के बढ़ाए गए किराये पर अंतिम मुहर लग सकती है। निगम ने दुकानों के किराए को निर्धारित करने के लिए कमेटी का गठन किया है, लेकिन यह कमेटी अभी तक इस मामले में कोई फैसला नहीं ले पाई है। ऐसे में यह मुद्दा अब निगम के हाउस में जाएगा । वहीं इस मामले पर अंतिम फैसला आएगा।

हाउस में इस बार शहर में लॉकडाउन के दौरान बंद घरों के कूड़े बढ़े हुए बिलों के साथ जो मासिक बिल दिए गए है उस पर भी शहर के पार्षद भी हंगामा कर सकते हैं। निगम ने आम लोगों को जो पानी के बिल जारी किए है, उनसे आम लोगों को आर्थिक बोझ पड़ा है। पिछले काफी सयम से इस ममले पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इस बैठक में शहर से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर फैसला लिया जाएगा। वहीं निगम की वित्त कमेटी की बैठक में शहर के विकास कार्यो के लिए मंजूर किए गए एस्टीमेट पर भी बैठक में मुहर लग सकती है। शहर में वार्ड स्तर पर एंबुलेंस सड़कें बनाने व रेलिंग लगाने के प्रस्ताव पर भी मासिक बैठक में चर्चा होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App