मशरूम की चाह होगी पूरी

सोलन के ओल्ड डीसी चौक पर एक बड़ा मशरूम आएगा नजर, पर्यटकों को करेगा आकर्षित
निजी संवाददाता-सोलन
सोलन मशरूम सिटी के नाम से समूचे विश्व में जाना जाता है। लेकिन जब पर्यटक सोलन यहां घूमने आते हैं तो उन्हें मशरूम कहीं भी देखने को नहीं मिलते। लेकिन मंगलवार से ऐसा नहीं होगा। जिला प्रशासन द्वारा मशरूम सिटी के नाम को सार्थक करने के लिए एक अनूठी पहल की गई है। जिसके तहत अब सोलन के ओल्ड डीसी चौक पर एक बड़ा मशरूम नजर आएगा। जिसे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग सोलन की जनता को समर्पित करेंगे।
इस चौक से सोलन मशरूम सिटी को अलग से एक पहचान मिलेगी। चौक को भी मशरूम चौंक के नाम से जाना जा सकेगा। हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सोलनवासियों को अनूठा उपहार मिलने जा रहा है। यह बात लोक निर्माण अधिशाषी अभियंता अरविंदर शर्मा ने मीडिया के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि सोलन के पुराने डीसी आफिस चौक पर मशरूमनुमा पुलिस गुमटी बनाई जा रही। जो पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बनेगी और चौक को एक नई पहचान भी देगी। इस मशरूम चौक को कल मंत्री द्वारा लोगों को समर्पित किया जाएगा।