धुंध के आगोश में आया नालागढ़

By: Jan 25th, 2021 12:21 am

कोहरे के आवरण से घिर जाने से लोग ठिठुरे, गर्म वस्त्र और अलाव सेंक मिटा रहे सर्दी

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़

नालागढ़ क्षेत्र एक बार फिर कोहरे की चपेट में आ गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश होने के बाद अब नालागढ़ उपमंडल कोहरे की आगोश में घिर गया है। शनिवार रात्रि को क्षेत्र में बूंदाबादी के बाद से ही क्षेत्र धुंध की चपेट में आ गया और रविवार को दिनभर अधिकांश समय पर आसमां पर बादलों ने डेरा डाले रखा, जिससे न केवल लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए, अपितु वाहन चालकों को भी लाइटें जलाकर वाहन चलाने को बाध्य होना पड़ा।

विजिबिलिटी में भी कोहरे ने असर डाला है। कोहरे की चपेट में आने से ठंड बढ़ गई है, वहीं इससे निजात पाने के लिए लोग गर्म वस्त्र और अलाव सेंक कर सर्दी से निजात पाने में जुटे हुए है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी शीतलहर शुरू हो गई है और लोग कोहरे की ठंड से जूझ रहे हैं। क्षेत्र के न केवल न्यूनतम तापमान, अपितु अधिकतम तापमान में भी गिरावट आने से सर्दी से बचने के सभी उपाय विफल होते जा रहे हैं। क्षेत्र पूरा कोल्ड कहर की चपेट में आने लगा है। सुबह-सुबह जहां लोगों को अपने कामों पर जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड से काफी, चाय, सूप आदि की बिक्री में इजाफा हुआ है, वहीं गर्म वस्त्रों सहित हीटरों व अन्य उपकरणों की बिक्री भी बढ़ी है। ठंड बढ़ जाने से क्षेत्र के बाजार सुने हो गए है और सड़कें भी  विरान से नजर आने लगी है और  लोग मजबूरन अपने घरों में दुबकने  को विवश हो गए है। नौणी विवि के पर्यावरण विभागाध्यक्ष डा. एसके भारद्वाज ने बताया कि आगामी दिनों में मौसम के परिवर्तनशील रहने की संभावनाएं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App