कांगड़ा की नैंसी का जोरदार वेलकम

By: Jan 28th, 2021 12:01 am

प्रदेश की सबसे युवा जिला परिषद सदस्य ने ली शपथ

नगर संवाददाता — धर्मशाला

जिला कांगड़ा के जिला परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जिला परिषद हॉल धर्मशाला में आयोजित किया गया। धर्मशाला में सभी जिला परिषद सदस्यों को उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने शपथ दिलाई। वहीं इस बार जिला परिषद कांगड़ा में हिमाचल की सबसे युवा जिप सदस्य ने भी शपथ ग्रहण की। जिला कांगड़ा के बडुखर वार्ड-52 से मात्र 21 वर्ष तीन माह की आयु की नैंसी दधोच ने शपथ ग्रहण की। उनके मंच पर पहुंचते ही जिला परिषद हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने भी युवा जिला परिषद सदस्य को बधाई दी। वहीं नैंसी ने बताया कि उनका लक्ष्य युवा शक्ति के साथ-साथ आम लोगों के विकास कार्यों को करवाकर आगे बढ़ने का लक्ष्य है। सबसे पहले उनकी प्राथमिकता रहेगी कि गांवों के युवाओं को खेल सहित अन्य गतिविधियों में आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा सकें।

 साथ ही आम लोगों की सभी सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए उसी तर्ज पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मात्र जिला परिषद सदस्य के रूप में ही नहीं, वह हर क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ना चाहती हैं, इसके लिए वह आम लोगों के सहयोग के साथ लगातार बेहतर कार्य करती रहेंगी, जिससे बेहतर राज्य व राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। वहीं इसी जिला परिषद में नगरोटा सूरियां वार्ड की सदस्य वीना धीमान चौथी बार निर्वाचित होकर पहुंची। एमए इंग्लिश में अध्ययन करने के बाद वर्ष 1995 में वह पहली बार जिला परिषद सदस्य के रूप में चुनी गई। इसके बाद 2000, 2010 और अब 2020 में भी वार्ड नंबर 43 नगरोटा सूरियां से चुनकर जिला परिषद सदस्य के रूप में पहुंची, उन्हें भी उपायुक्त कांगड़ा ने शपथ दिलाई। इसके अलावा भी जिला परिषद कांगड़ा को 23 वर्षीय सहित आधा दर्जन के करीब युवा सदस्य मिले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App