‘तेरा ही तेरा मिशन अस्पताल’ का शुभारंभ, नरेश बंसल ने होम्योपैथिक कालेज एंड हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

By: Jan 16th, 2021 12:05 am

उत्तराखंड के सांसद नरेश बंसल ने चंडीगढ़ में होम्योपैथिक कालेज एंड हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

निजी संवाददाता— चंडीगढ़

जरूरतमंद तथा अन्य मरीजों के लिए बेहद ही किफायती दाम पर विश्व स्तरीय सर्जरी सेवा उपलब्ध करवाए जाने की सोच के साथ सेक्टर 26 स्थित होम्योपैथिक कालेज एंड हॉस्पिटल में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी चंडीगढ़ द्वारा होम्योपेथी मेडिकल कालेज के सहयोग से एक एडवांस सर्जिकल अस्पताल ‘तेरा ही तेरा मिशन अस्पताल’ का उद्धघाटन किया गया। इसकी शुरुआत की घोषणा उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने की। इस अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी चंडीगढ़ के संचालक एचएस सभरवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

 श्रीगुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी चंडीगढ़ के संचालक एचएस सभरवाल ने बताया कि 25 बेड वाला यह हॉस्पिटल अति आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है, जबकि वेंटिलेटर्स आईसीयू वाले पांच बेड भी अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे। अस्पताल में दो ऑपरेशन थिएटर होंगे। एचएस सभरवाल ने बताया कि शल्य चिकित्सकों की समृद्ध अनुभवी टीम द्वारा पित्ताशय की पथरी, गुर्दे की पथरी, गर्भाशय को हटाने, हर्निया, प्रोस्टेट जैसी सर्जरी 13000 रुपए के पैकेज पर की जाएगी। वहीं स्तन कैंसर की सर्जरी निःशुल्क की जाएगी।  घुटने के प्रतिस्थापन को छोड़कर पहली 113 सर्जरी मुफ्त की जाएंगी। उन्होंने अगले महीने से कैंसर बस सेवा की शुरुआत किए जाने की भी घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App