फेडरेशन कप को चुने होनहार, हरियाणा में नेशनल नेटबाल टूर्नामेंट, हिमाचल की दो टीमें तैयार

By: Jan 8th, 2021 12:06 am

कार्यालय संवाददाता — मंडी

अखिल भारतीय नेटबाल संघ ने देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होने पर 2020-21 का फेडरेशन कप करवाने का निर्णय लिया है। खेल मंत्रालय की गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए फेडरेशन कप दो से पांच फरवरी का हरियाणा में खेला जाएगा। इसके चलते हिमाचल प्रदेश की दो टीमें महिला व पुरुष वर्ग फेडरेशन कप में भाग लेने का निर्णय लिया है। इस बाबत  हिमाचल प्रदेश नेटबाल संघ के महासचिव अशोक आनंद ने बताया कि फेडरेशन कप के लिए भाग लेनी वाली हिमाचल प्रदेश की महिला व पुरुष वर्ग की टीम का ट्रॉयल रविवार को मंडी जिला के दिव्या पब्लिक स्कूल खौदा खेल परिसर में लिया गया।

 इस दौरान हिमाचल प्रदेश के समस्त जिला से करीब 70 खिलाडि़यों ट्रायल में खूब दमखम दिखाया है। इस दौरान प्रदेश नेटबाल संघ ने फेडरेशन कप के लिए 20 महिला व 20 पुरुष वर्ग  खिलाडि़यों को चयन किया गया। जोकि अगले बीस दिन स्थानीय खेल मैदान में प्रशिक्षण लेकर खेल की कमियों को दूर करेंगे। इनमें से अच्छा प्रदर्शन करने वाले 12 पुरुष व 12 महिला खिलाड़ी फेडरेशन कप में भाग लेंगे। फेडरेशन कप में भारत की आठ बेस्ट टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगें। इसमें हिमाचल प्रदेश की दोनों वर्ग की टीमें शामिल है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश नेटबाल संघ के प्रदेशाध्यक्ष भूपिंद्र सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष सुनील अत्री, महासचिव अशोक आनंद सहित अन्य उपस्थित रहे।

पुरुषों के ट्रॉयल में ये खिलाड़ी पास

अखिल भारतीय नेटबाल संघ द्वारा जारी सूची के अनुसार निशांत, साहिल, विशाल, शिवम, अंतरिक्ष, प्रवीण कुमार, मुकेश, मनोज रावत, आमिर खान, दिनेश, शिवम शर्मा, शिवम आजाद, कुणाल अत्री, शुभम आजाद व सौरभ वर्मा ने पुरुष वर्ग में ट्रॉयल पास किया।

प्रदेश की ये बेटियां दिखाएंगी दमखम

महिला वर्ग में आकांक्षा, शिल्पा, पलक, अंजना, आस्था, नीतू, दीक्षा ठाकुर, श्रेया, मंजू वर्मा, भावना शर्मा, चंपा देवी, आंचल धीमन, सिमरन, प्रिया, गिरीजा, बबीता देवी, भावना, साक्षी व दीक्षा सहित 20 महिला खिलाडि़यों ने ट्रॉयल पास किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App