बटाला में मनाया राष्ट्रीय वोटर दिवस; तहसीलदार ने दिलाया प्रण, निडर होकर करेंगे मतदान

By: Jan 27th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता— बटाला

भारतीय चयन कमीशन की हिदायतों के अंतर्गत जिला प्रशासन की तरफ से सोमवार को स्थानीय तहसील दफ्तर में 11वां राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय वोटर दिवस समागम में एसडीएम दफ्तर और तहसील दफ्तर के स्टाफ के साथ बटाला निवासियों ने भाग लिया। इस मौके राष्ट्रीय वोटर दिवस की महत्ता बताते तहसीलदार जसकरनजीत सिंह ने कहा कि 25 जनवरी, 1950 को भारतीय चयन कमीशन की स्थापना की गई थी। भारतीय चयन के स्थापना दिवस के मौके पर हर साल 25 जनवरी को वोटर दिवस मनाया जाता है। 25 जनवरी, 2011 को पहली बार राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया गया था।

 अब हम 11वां राष्ट्रीय वोटर दिवस मना रहे हैं। इस दौरान जसकरनजीत सिंह ने सभी को शपथ दिलवाई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए प्रण करते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चयन की गरिमा को बरकरार रखते हुए हम अपनी वोट बनवाएंगे। अपने वोट के अधिकार का निडर होकर और धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या किसी लालच के प्रभाव के बिना इस्तेमाल करेंगे। इस मौके जि़ला लोग संपर्क अफसर इंद्रजीत सिंह, राजविंद्र कौर, सतिंद्र सिंह, सुंदर, लखबीर सिंह के अलावा एसडीएम दफ़्तर और तहसील दफ़्तर का स्टाफ  और शहर के लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App